बिहार सरकार (Bihar Government) के स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तैनात डॉक्टरों का तबादला (Bihar Doctor Transfer) कर दिया गया है। बता दे तबादले की लिस्ट में सीनियर रेजिडेंट से टीचर आदि कई डॉक्टर का नाम शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस जानकारी के संबंध में आदेश भी दिए गए हैं कि दूसरी और मुख्यालय में योगदान देकर पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे सामान्य व विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, जिनका चयन उच्च शिक्षा के लिए हुआ है उन्हें विरमित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस तबादले की लिस्ट में कई बड़े के नाम भी शामिल है।
सरकार कर रही डॉक्टरों का तबादला
विभाग की ओर से जारी की गई इस तबादले की लिस्ट में डॉक्टर मधु प्रिया को डीएमसीएच से एसकेएमसीएच में पदस्थापित किया गया है। एसकेएमसीएच में स्त्री रोग एवं मैटरनिटी विभाग में पदस्थापित डॉ भारती कुमारी को डीएमसीएच में भेजा गया है। बता दे डॉक्टर स्वाति को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर से पीएमसीएच पटना भेजा गया, जबकि डॉ सुभाषिनी को पीएमसीएच से एसकेएमसीएच मुजफ्फरनगर भेजा गया है।
इसके अलावा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बेतिया में टीबी और चेस्ट विभाग के डॉ अखिलेश कुमार के पीएमसीएच और फार्माकोलॉजी विभाग से पीएमसीएच में तैनात कुमार मयंक को एसकेएनजी मुजफ्फरनगर भेजा गया है। इसके साथ ही डॉ प्रज्ञा सुमन को जननायक कपूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय मधेपुरा से ट्रांसफर कर एसकेएमसी मुजफ्फरपुर दिया गया है। डॉ विजय शेखर कुमार को बेतिया से मधेपुरा और सीएचसी फुलवारीशरीफ से डॉक्टर राजीव कुमार को पीएमसीएच के औषधि विभाग में ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा डॉ सोनल को एनएमसीएच में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इसके साथ ही मुख्यालय में योगदान देकर पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे दूसरे सामान्य विशेषज्ञों और चिकित्सा पदाधिकारी जिनका चयन उच्च शिक्षा स्तर पर हुआ था, उन्हें विरमित करने का आदेश जारी किया गया है। बता दे विरमित किए गए डॉक्टरों में 4 डॉक्टरों का नाम शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024