Registry Offices In Bihar: बिहार के बड़े-बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे इलाकों में प्लॉट व फ्लैटों को लेकर बढ़ रहे रजिस्ट्री के मामलों को देखते हुए राज्य के मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से 11 नए निबंधन कार्यालय स्थापित किए गए हैं, जिसके लिए 11 अवर निबंधक और 11-11 रात्रि प्रहरी व कार्यालय परिचारी सहित कुल 33 पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मामले में विभाग ने पुराने अवर निबंधन कार्यालय का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए नए कार्यालयों की क्षेत्र सीमा को भी सीमित कर दिया है।
रजिस्ट्री कराना हुआ आसान
बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में अब रजिस्ट्री कराना आसान हो गया है। इस मामले में विभाग के संयुक्त सचिव विनय कुमार का कहना है कि अवर निबंधन कार्यालय फुलवारी शरीफ का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए नए खोले गए संपतचक अवर निबंधन कार्यालय का क्षेत्राधिकार संपतचक के 41 राजस्व ग्राम और पुनपुन के 40 राजस्व ग्राम तक सीमित किए गए हैं।
इन जगहों पर खोले गए रजिस्ट्री कार्यालय
- ठीक इसी तरह राज्य के अन्य हिस्सों जैसे बेहटा और मनेर अंचल के लोग दानापुर मसौड़ी या विक्रम की जगह बेटा अवर निबंधन कार्यालय में ही रजिस्ट्री करा सकते हैं। बता दे फतुहा रजिस्ट्री कार्यालय में फतुहा के साथ ही धनिया और खुसरूपुर अंचल की रजिस्ट्री कराना अब आसान हो गया है। पहले इन लोगों को अवर निबंधन कार्यालय पटना सिटी रजिस्ट्री के लिए जाना पड़ता था।
- इसके अलावा पश्चिमी चंपारण जिले में बेतिया कार्यालय का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए मझौलिया एवं चनपटिया अंचल के लोगों के लिए चनपटिया में रजिस्ट्री कराना आसान हो गया है, जबकि योगापट्टी, रामनगर अंचल, लोरिया के लोगों के लिए लोरियां में अवर निबंधन कार्यालय खोला गया है। यह लोग यहां के निबंधन कार्यालय में आकर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।
- इसके साथ ही सिमरी, डुमराव, चौगा, चट्टी, केसठ, नवानगर, शहीद नगर परिषद, डुमराव अंचल के लोगों के लिए निबंधन रजिस्ट्री कार्यालय डुमराव में खोला गया है। अब उन्हें इसके लिए बक्सर नहीं जाना पड़ेगा।
- इसके अलावा बांका के अमरपुर, रजौन, शंभुगंज, धौरेया और फुल्लीडुमर अंचल के लोगों के लिए अमरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खोला गया है। ये लोग आसानी से इस नजदीकी निबंधन कार्यलय में जाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
- जानकारी के मुताबिक इन सभी कार्यालयों के अलावा समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीन नगर एवं मोहनपुर अंचल के लोगों के लिए शाहपुर पटोरी में नया कार्यालय खुला है। इन्हें अब दलसिंहसराय और रोसड़ा कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही कटिहार में बारसोई का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए अमदाबाद एवं मनिहारी के लोगों के लिए मनिहारी में कार्यलय खोला गया है।
- इसके साथ ही वैशाली जिले में अवर निबंधन कार्यालय के अंतर्गत महुआ का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए पातेपुर के 141 राजस्व ग्राम, जंदाहा के 23 राजस्व ग्राम, चेहराकला के 8 राजस्व ग्राम के लिए पातेपुर में और अवर निबंधन कार्यालय पूर्णिया, धमदाहा एवं अमौर का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए के नगर, बनमनखी, और बड़हड़ा के साथ-साथ कोठी अंचल के लोगों के लिए बनमनखी में अवर निबंधन कार्यालय खोला गया है। यहां लोग आसानी से खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री करा सकते हैं।