बिहार सरकार दे रही 1 लाख 60 हजार पदों पर नौकरी, खुद डिप्टी सीएम ने दी पूरी जानकारी

sarkari naukri in bihar: बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ((Deputy CM Tejashwi Yadav)) सत्ता में आने के बाद से अपने 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे को पूरा करने की कवायद में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सरकारी नौकरी बहाली को लेकर कहा कि- राज्य के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर (Bihar Government Hospital) नहीं जाते हैं। ज्यादातर अपना प्राइवेट क्लीनिक खोलना चाहते हैं और यही वजह है कि सरकारी डॉक्टर गांव में नहीं जाना चाहते हैं।

पटना के अस्पतालों पर कम होगा दबाव

इस कड़ी में उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएमसीएच (PMCH) और एनएमसीएच (NMCH) में जरूरत से ज्यादा मरीजों के दबाव को देखते हुए जिले और सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था को बढ़ाने एवं सुव्यवस्थित करने का प्रयास जारी है, जिससे राजधानी पटना के अस्पतालों पर दबाव कम हो सके। बता दें कि राज्य के तमाम जिलों से मरीज राजधानी पटना में ही इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं।

लगातार अस्पतालों का दौरा कर रहे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले दिनों मैंने पीएमसीएच का रात को दौरा किया था। इस दौरान डॉ अस्पताल से गायब थी। वहीं शुक्रवार रात को एनएमसीएच का दौरा किया, तो वहां देखा कि अधीक्षक को मालूम ही नहीं कि डेंगू वार्ड किधर है। आखिर ऐसे कब तक चलेगा।

1 लाख 60 हजार नौकरी बहाली का किया ऐलान

तेजस्वी यादव ने इस दौरान नौकरी बहाली का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम लोग व्यवस्था बदलने में लगे हुए हैं, इसलिए चीजों को ठीक करना बहुत जरूरी है। हम लोग हमारी सरकार के साथ मिलकर जल्द ही 1 लाख 60 हजार लोगों को इस क्षेत्र में नौकरी देने जा रही है और 10 लाख रोजगार देने का वादा हम जल्द ही पूरा करेंगे।

अधीक्षक की बर्खास्त के फैसले को बताया सही

मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बीते शुक्रवार को एनएमसीएच (NMCH) के अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया था। उन्होंने कहा जहां गलती हो उसे ठीक करना हमारा काम है। जो चिकित्सक 6 महीने से अनुपस्थित है उसे क्या जानकारी होगी। ऐसे 705 चिकित्सकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इस कड़ी में 30 चिकित्सकों का शो कॉज और जारी कर दिया गया है।

Kavita Tiwari