पटना से पूर्णिया की दूरी अब सिर्फ डेढ़ घंटे, बिहार के पहले एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे से होगा मुमकिन

बिहार (Bihar) में लगातार सड़कों और एक्सप्रेस-वे (New Expressway In Bihar) का जाल बिछता जा रहा है। इस कड़ी में अब पटना से पूर्णिया के बीच का सफर भी सड़क के माध्यम से कम हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अब आप पटना से पूर्णिया का सफर डेढ़ घंटे में तय कर पाएंगे। यह बात आपको हैरान जरूर कर रही होगी, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (National Highway Development Authority) द्वारा पटना से पूर्णिया के बीच (Patna To Purnia Expressway) बनने वाले नए एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे (Access Control Expressway) से यह सपना सच होगा। बता दें एनएचएआई ने पटना से पूर्णिया के बीच पूरी तरह से ग्रीन फील्ड 215 किलोमीटर के एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे डीपीआर पर काम करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि यह बिहार में बनने वाला पहला एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे होगा, जो राज्य के अंदर बनाया जाएगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

राज्य को मिलेगा पहला एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे

बिहार में बनने वाले एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे को भारतमाला फेस-2 प्रोजेक्ट के मद्देनजर तैयार किया जा रहा है। एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे वह रोड़ है जिस पर बीच में बमुश्किल एक दो जगह पर ही ट्रैफिक के प्रवेश करने का द्वार होगा। पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाला ये एक्सप्रेस-वे पटना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से शुरू होगा। बिदुपुर से यह बेगूसराय की और आगे बढ़ेगा और पूर्णिया की ओर से आगे बढ़ते हुए नवगछिया के रास्ते भागलपुर से जाकर छोड़ेगा। इसके अलावा सिमरी बख्तियारपुर में कोसी नदी पर भी इस प्रोजेक्ट के तहत एक पुल इसका हिस्सा बनेगा।

लंबे ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

बता दें इस एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे के जरिए न सिर्फ आपका रास्ता कम होगा, बल्कि आपको ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी। दरअसल यह ऐसी रोड होती है जिस पर कहीं से भी नहीं चढ़ा साथ सकता। इसमें सिर्फ दो जगह पर ही गाड़ियों के प्रवेश की परमिशन होती है।

whatsapp channel

google news

 

कितने करोड़ का है एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे

बात इस प्रोजेक्ट के बजट की करें तो बता दे यह प्रोजेक्ट 12000 करोड़ का होगा। ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट होने के कारण जमीन के मद में कम से कम 5000 करोड रुपए खर्च होने के अनुमान जताये जा रहा है। वहीं इसके निर्माण में भी 5000 करोड रुपए की लागत तय मानी जा रही है। इसके अलावा पर बनने वाले पुल में 1500 करोड़ रुपए निवेश होंगे।

Share on