पटना के इन 20 जगहों पर खुलेगा नीरा काउंटर, गर्मी को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश

बिहार (Bihar) में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए ठंडे पेय पदार्थों को बिक्री में तेजी आई है। अब राजधानी पटना (Patna) के लोग नीरा का लुत्फ उठा सकेंगे। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने नीरा का का उत्पादन और बिक्री (Neera Counter) बढ़ाने को लेकर आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि हजारों परिवारों को नीरा के माध्यम से जीविकोपार्जन (Neera Counter In Bihar) से जोड़ा जाएगा। इसके उत्पादन से लेकर बिजली बनाने का का हरसंभव कोशिश की जाएगी।‌ जिला अधिकारी ने उत्पादन और विपणन की प्रगति की समीक्षा की।

Neera Counter In Bihar

राजधानी पटना में खुलेंगे 20 नए नीरा काउंटर

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक से प्राप्त जानकारी पर बताई गई थी राजधानी में 8 स्थायी काउंटर से नीरा बेचा जा रहा है। लेकिन इसे बढ़ाकर आप कम से कम 20 जगहों पर काउंटर खोलने की योजना है। इस बाबत आदेश दिया गया है।

Neera Counter In Bihar

डीएम ने अस्थाई काउंटर के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर नीरा की बिक्री को लेकर आदेश दिया है। डीएम ने जिन जगहों का चयन नीरा बिक्री के लिए किया है, उनमें जीरो माइल बस अड्डा, पटना मेडिकल कॉलेज, मीठापुर बस स्टैंड, सचिवालय भवन, बिहार म्यूजियम, पटना चिड़ियाखाना गेट नंबर 1, बिस्कोमान भवन, स्पोर्ट्स क्लब राजेंद्र नगर, इको पार्क, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड व गांधी मैदान के गेट नंबर 1 और 10 शामिल है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि गांव-गांव से नीरा इकट्ठा कर बिक्री केंद्र के जरिए बेचा जाएगा।

Neera Counter In Bihar

जानकारी के लिए बता दें कि पटना के विभिन्न ब्लॉकों में टोटल 50 नीरा काउंटर है, जहां नीरा की बिक्री हो रही है। टोटल 862 एक्टिव टैपर्स को जीविका के मदद से मद्य निषेध विभाग, पटना की ओर से लाइसेंस जारी किया जा चुका है। अकेले पटना जिला में टोटल 2,10,000 लीटर नीरा बिक्री को लेकर लक्ष्य तय किया गया है। अभी रोजाना तकरीबन एक हजार नीरा की बिक्री हो रही है। डीएम ने इसे बढ़ाकर 2000 से 2500 लीटर करने का आदेश दिया है।

Kavita Tiwari