फिर रोका गया मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य, जाने अब आई कौन सी नई रुकावट

Munger-Mirzachowki Fourlane Project: बिहार के मुंगेर से मिर्जापुर चौकी तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा था। हालांकि अब इस फोरलेन सड़क निर्माण के मद्देनजर अंडरपास विलेज सर्विस व कल्वर्ट के निर्माण की मांग को लेकर वंशीपुर पंचायत के कुमारशाही मौजा के ग्रामीणों ने असंतुष्टि जाहिर की है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने रविवार को इस फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य को पूरी तरह से रोक दिया है। क्या है यह पूरा मामला… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Munger-Mirzachowki Fourlane

फोरलेन सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने लगाई रोक

मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच हो रहे फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने असंतुष्टि जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कंपनी की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वह इस काम को दोबारा होने देंगे। बता दें कि इस इलाके में करीबन 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा, फिलहाल मिट्टी की भराई का काम सिर्फ 30% ही हुआ है और ग्रामीणों ने अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

बता दे जब ग्रामीणों ने काम पर रोक लगाई उस समय मौके पर वंशीपुर पंचायत की मुखिया रेखा देवी के साथ-साथ लगवा के मुखिया संतोष यादव और आस-पास के गांव के कई मुख्य लोग मौजूद रहे।

whatsapp channel

google news

 

40 से 50 गांव होंगे प्रभावित

ग्रामीणों का कहना है कि इस फोरलेन सड़क के दोनों तरफ प्रखंड के तीन पंचायत वंशीपुर, लगमा और सदानंदपुर के साथ-साथ करीबन 40 से 50 गांव है। सड़क निर्माण के दौरान अंडर पास सड़क का निर्माण नहीं होने से 3 पंचायत की बड़ी आबादी का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा और लोगों को आवागमन में परेशानी होगी। बता दें कि यह इलाका झारखंड की सीमावर्ती सड़क से जुड़ा हुआ है। ऐसे में अगर रास्ता बंद होता है, तो यहां के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Munger-Mirzachowki Fourlane

फोरलेन में अंडरपास-सर्विस रोड का निर्माण करने की मांग

वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कहलगांव से बाराहाट जाने की मुख्य सड़क भी इससे प्रभावित होगी। ऐसी स्थिति में कुमार शाही मुख्य सड़क पर विलेज अंडर पास या सर्विस रोड का निर्माण करना जरूरी है। इसके निर्माण से सड़क दुर्घटना के मामलों पर रोक लगाई जा सकती है। ऐसे में निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सीके त्रिपाठी व डीपी सिंह ने नाराज ग्रामीणों से कहा है कि आप की मांग कंपनी के वरीय अधिकारियों तक लिखित तौर पर पहुंचा दी गई है। इन जगहों पर अंडरपास विलेज और सर्विस रोड़ के निर्माण करने का फैसला वरीय अधिकारियों की ओर से किया जाएगा।

Share on