राजधानी पटना (Patna) में गंगा नदी (Ganga River) के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर जल्द ही 4 बड़े पुल बनने वाले हैं, जिससे लोगों को लंबे जाम से ना सिर्फ निजात मिलेगी बल्कि आवागमन में भी आसानी होगी। खास बात यह है कि इस चार बड़े रेलवे पुल के साथ एक रेल-सह-सड़क पुल भी बनेगा। नए में दीघवारा जेपी सेतु के समतल 6 लेन पुल प्रस्तावित किए जाएंगे। इस तरह कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच यह पुल (Bridge over River ganga) कुल 10 किलोमीटर लंबा होगा। इसके साथ ही शेखपुर और दिघवारा के बीच भी एक पुल निर्माण किया जा रहा है।
पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने की तैयारी में सरकार
मालूम हो कि राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने की दिशा में महात्मा गांधी सेतु और जेपी रेल-सह-सड़क सेतु पहले से अपने अंतिम चरण पर लगभग तैयार होने वाले हैं। वहीं अब पूर्वी छोर पर भी छह लेन की कच्ची दरगाह बिदुपुर सेतु बन रहा है, जो महात्मा गांधी सेतु से 13 किलोमीटर पूर्व में है। बता दे कच्ची दरगाह बिदुपुर सेतु की लंबाई करीबन 9.76 की में होगी। इसके अलावा पश्चिमी छोर में बन रहे शेरपुर दीघवारा सिक्स लेन ब्रिज की लंबाई करीबन 11 किमी होगी।
गांधी सेतू को होगा बेहतर विकल्प
जानकारी के मुताबिक कच्ची दरगाह बिदुपुर सेतु के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य साल 2024 निर्धारित किया गया है। बात इसके शिलान्यास की करें तो बता दे इसका शिलान्यास अगस्त 2015 में किया गया था और इसके कार्य की शुरुआत फरवरी 2016 में हुई थी। लगभग 10 किलोमीटर लंबे इस पुल को पटना सिरा NH-30 परवलपुर से होते हुए वैशाली जिले से जुड़ने वाले सिरा NH130 पर समस्तीपुर से जोड़ा जा रहा है।
इसके अलावा पटना की तरफ कच्ची दरगाह से नवनिर्मित पटना बख्तियारपुर NH-30 हाईवे एप्रोच रोड भी बनाया जा रहा है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के विकास का पथ तैयार किया जाएगा। इसके अलावा गांधी सेतु का यह सबसे बेहतर विकल्प होगा, जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
कच्ची दरगाह बिदुपुर ब्रिज में कुल 87 पिलर है। उत्तर दिशा में सड़क की लंबाई 8 किलोमीटर से अधिक है और कुल संपर्क पथ की लंबाई 13 किलोमीटर है। यह पुल महात्मा गांधी सेतु से लगभग 10 किलोमीटर दूर पूरब गंगा नदी पर कच्ची दरगाह और बिदुपुर के बीच बनाया जा रहा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 8 रैंप शामिल है, जो अलग-अलग जगहों पर बनाए जाएंगे। इस रूट में मेजर जंक्शन से फ्लाईओवर दो भी बनाए जाएंगे। इस पुल पर लोग बिना किसी जाम के आवागमन आसानी से कर सकेंगे।
शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज की खासियत
वही बात अगर पटना रिंग रोड के तहत बन रहे शेरपुर दिघवारा सीख लेन ब्रिज की करें तो बता दे इसके जमीन अधिग्रहण का काम जारी है और रिंग रोड पैकेज 2 के तहत 26 किलोमीटर लंबे इस हिस्से पर शेरपुर दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई करीबन 11 किलोमीटर होगी और इस ब्रिज के बनने से सारण प्रमंडल के तीनों जिलों गोपालगंज सारण और सिवान के वासियों को सीधे तौर पर इसका फायदा मिलेगा।