Government Jobs In Bihar: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। महागठबंधन की सरकार अपने 10 लाख नौकरी के वादे को पूरा करने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में सरकार बनने के बाद से जहां एक ओर लगातार सरकारी कैंप लगाकर बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस में भी बंपर बहाली निकाली गई है। इस कड़ी में बिहार पुलिस में शामिल होने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार सरकार 62,000 नए पदों पर युवकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके लिए 1 से 2 महीने के अंदर यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बिहार पुलिस में होगी बंपर बहाली
जानकारी के मुताबिक फिलहाल सिपाही के पदों के लिए 6500 लोगों की बहाली की जा रही है। इसके बाद 55 हजार से अधिक पदों पर सिलसिलेवार बहाली की प्रक्रिया की जाएगी। खास बात यह है कि वह सरकार के इस फैसले को बेहद जल्दी कैबिनेट की ओर से भी मंजूरी मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव को गृह विभाग की ओर से कैबिनेट के सामने पेश किया जायेगा, जिसके बाद इसे मंजूरी मिल जाएगी।
पुलिस विभाग में सृजित होंगे 74000 नए पद
नए पदों को सृजित करने के मद्देनजर पुलिस विभाग में दरोगा, एएसआई, हवलदार, सिपाही से लेकर चालक सहित कुल 74,000 नए पद सृजित किए जाने हैं, जिनमें से 56,000 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके अलावा दरोगा के सृजित होने वाले आधे पदों के बाद एएसआई और हवलदार के पदों को प्रमोशन के माध्यम से भरने की प्रक्रिया की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक सृजित होने वाले इन पदों की संख्या में दरोगा 23,000, एसआई 18,000 और 4000 हवलदार के साथ-साथ 35,000 सिपाही पद पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान 9,000 चालक सिपाहियों की भी भर्ती होगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से बीते महीने इन भर्ती प्रक्रिया को लेकर डिटेल भी मांगी गई थी। वहीं अब मुख्यालय को सारा विवरण मिल चुका है। इन पदों पर दिसंबर के आखिरी और जनवरी महीने में बहाली की जानी तय मानी जा रही है। बता दे भर्ती के लिए अधिसूचना केंद्रीय चयन परिषद की ओर से जारी की जायेगी।
जल्द शुरु होगी बंपर बहाली प्रकिया
इस मामले पर एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि करीबन 6500 पदों पर रोस्टर 166 क्लीयरेंस के बाद बहाली की अधिसूचना को चयन पार्षद के पास भेजा जाएगा। इस दौरान यह कोशिश की जाएगी कि दिसंबर के आखिर या जनवरी 2023 तक इसे भेज दिया जाए। इसके अलावा एमरजैंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम आपातकालीन सेवाओं के मद्देनजर डायल 112 में भी बड़े पैमाने पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 12,000 पुलिसकर्मियों को लगाया जाना तय माना जा रहा है, जिसमें महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024