Sarkari Naukari: बिहार में फिर से आई 2000 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी की बहाली, चेक करें

Government Job In Bihar: बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य में शराबबंदी कानून (Liquor Law) को सख्त तरीके से लागू करने के लिए बिहार मध निषेध अवर सेवा में कई पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है। इस कड़ी में सरकार की ओर से विभिन्न कोटि के 905 पद सृजन की स्वीकृति दी गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) में विभिन्न विभागों के कुल 2464 पद के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही 3959 पदों को एक साल की अवधि विस्तार का प्रस्ताव के पास किया गया।

शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए 905 पदों पर होगी नियुक्ति

नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि शराबबंदी को पूरे राज्य में सख्ती से लागू करने के लिए इन नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। नए पद की स्वीकृति के बाद राज्य के तमाम जिलों में मोबाइल दल का गठन किया जाएगा, जो नियमित रूप से जगह-जगह छापेमारी करेंगे एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

इस कड़ी में राजधानी पटना में छह, भागलपुर और पश्चिमी चंपारण ने दो-दो जबकि अरवल, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, मधेपुरा और शिवहर को छोड़कर सभी जिलों में एक-एक दल का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के सीमावर्ती जिलों में कार्यरत 16 जांच चौकी के अंतर्गत पर्याप्त पदाधिकारी एवं मद्य निषेध सिपाहियों को 24 घंटे की ड्यूटी पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के 15 भट्टियों की देखभाल का जिम्मा सौंपा जाएगा।

शराबममुक्त राज्य बनना एकमात्र उद्देश्य

नीतीश कैबिनेट के अंतर्गत लिए गए इन नए पदों के सृजन को लेकर सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य के तमाम हिस्सों में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करना एवं लोगों के बीच शराबबंदी कानून को लेकर जागरूकता फैलाना है, ताकि राज्य को शराब मुक्त राज्य बनाया जा सके।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।