शहरों की तर्ज पर ही अब बिहार के गांव में भी जल्द ही फिटनेस जिम खुलेंगे, जिसके जरिए शहर की तरह ही अब बिहार के युवक-युवती भी फिटनेस का पाठ पढ़ते नजर आएंगे। बिहार सरकार (Bihar Government) के पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) ने गांव में जिम खोलने (Gym in Bihar Panchayat) का काम शुरू कर दिया है। इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ही सरकार का एकमात्र उद्देश्य है। इसी इरादे के साथ सरकार ने पंचायतों की मदद से गांव में ओपन जिम खोलने (Open gym in Panchayat) का फैसला किया है। इसी कड़ी में पंचायती राज विभाग ने सभी जिलों को ओपन जिम खोलने के निर्देश दिए हैं।
खेल मैदान के साथ उद्यान की भी होगी व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक पंचायती राज विभाग की ओर से इस मामले में जिलों को निर्देश दिए गए हैं, कि 15 वित्त आयोग के अनुशंसा से प्राप्त राशि से पंचायतों में ओपन जिम खोले जाए। जिलों को भेजे गए निर्देश में यह भी कहा गया है कि अनटाइट फंड से ग्राम पंचायतों में ओपन जिम के लिए अतिरिक्त खेल मैदान के साथ-साथ उद्यान की भी व्यवस्था की जाएगी। इस राशि के जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कई अन्य तरह की सुविधाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, यात्री शेड का निर्माण एवं बस व ऑटो स्टैंड भी बनाए जाएंगे।
हर गांव हर घर की बदलेगी तस्वीर
इस दौरान विभाग की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि पंचायत में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। ग्राम पंचायतों को प्राप्त होने वाली राशि के 60% का हिस्सा टाइट ग्रांट का होगा, जिससे कचरा प्रबंधन हर घर नल का जल और पक्की गली पक्की नली का निर्माण कार्य कर हरगांव को इसका लाभ दिया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024