बिहार सरकार पंचायत चुनाव को लेकर बदल रही नियम, बीजेपी बोली- बहुत बड़ा फैसला

कोरोना महामारी के कारण बिहार में पंचायत चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि पंचायत चुनाव को लेकर बिहार सरकार कई नियम लागू करने जा रही है। बिहार के पंचायती राज विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। जिसे सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है। इस प्रस्ताव में कोरोना का टीका ना लगाने वाले लोगों को चुनाव लड़ने नहीं दिया जाएगा। बिहार सरकार से मंजूरी मिलते ही इस प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा।

सुशील मोदी ने की तारीफ

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसके लिए सरकार की तारीफ करते हुए कहा टीका ना लेने वाले लोगों को चुनाव से वंचित करना और इसके लिए टास्क फोर्स का गठन करना स्वागत योग्य है। आपको बता दें कि बिहार सरकार ने 21 जून से टीकाकरण का अभियान शुरू किया है जिसके तहत 6 महीने में तकरीबन 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मानव समाज को दुर्लभ भेट है योग

योग दिवस के मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि योग हमारी सभ्यता संस्कृति द्वारा मानव समाज को एक दुर्लभ भेंट है। उन्होंने कहा कि योग सभी को करना चाहिए जिससे शरीर निरोग रहे। आपको बता दें कि शरीर को निरोग रखने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है। 21 जून की इस तारीख ने पिछले कुछ ही सालों में भारत के साथ ही विश्व के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है।

Share on