बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) ने अपने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा किया है। बता दे पहले राज्य के कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता (Dearness allowance increased) दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 34% कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Cabinet Metting) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते (3% Dearness allowance increased) को बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है, जिसका फायदा अब सीधे तौर पर राज्य के 4 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को होगा।
कैबिनेट बैठक में फैसले पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि राज्य कर्मियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। इस फैसले से 400000 से अधिक कर्मचारियों के साथ-साथ 3 लाख 50 हजार से अधिक पेंशन भोगियों का लाभ मिलेगा।
मालूम हो कि सरकार के इस प्रस्ताव के बाद 1133 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ सरकार पर बढ़ गया है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने राज्य के अफसरों और कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के अनुमान रोगों में 8 नए लोगों को भी शामिल कर दिया है। बता दें इसमें कॉनिक डिजीज, सोरायसिस लाइकेन प्लानस, मस्तिष्क लकवा, रोमेटी गठिया, पेल्विक इन्फ्लेमेंट्री डिजीज और पार्किंसन रोग आदि को शामिल कर लिया गया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान गृह विभाग के प्रस्ताव बिहार अग्निशमन सेवा के खराब हो चुके 107 वाहनों के स्थान पर 73 नए वाहनों की खरीद के फैसले को भी मंजूरी दे दी गई है। वाहनों की खरीद के लिए 43 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। बता दे यह राशि कुल बजट का 4% है।