बिहार (Bihar) के रहने वाले उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो राष्ट्रीय राजमार्ग यानी एनएच (National Highway) के किनारे अपनी दुकान खोलने की चाहत रखते हैं, जिसमें सारी सुविधाएं हो। साफ शब्दों में कहे तो बढ़िया ढाबा और शानदार रेस्टोरेंट (Restaurant Business In Bihar) की तरह तमाम सुविधा हो। पार्किंग जोन हो और विशेष रूप से वॉशरूम सहित तमाम वो मूलभूत सुविधाएं हो जो उसे खूबसूरत और खास बनायें। सरकार (Bihar Government) ने ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान देने यानि आर्थिक तौर पर मदद करने का फैसला लिया है। मालूम हो कि अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित रेस्टोरेंट खोलने वाले व्यक्ति को सरकार 50 लाख रुपए अनुदान देगी।
बिहार में होगी रेस्टोरेंट की बहार
गौरलतब है कि बिहार पर्यटन विभाग की मुताबिक आने वाले 3 सालों में पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सभी रोडों पर 150 से ज्यादा लग्जरी रेस्टोरेंट खोलने की योजना है। इसके लिए पर्यटन स्थलों तक जाने वाले 23 सड़कों को विभाग ने चयनित कर लिया है। इसमें यूपी के गोरखपुर, वाराणसी और कुशीनगर को जोड़ने वाली सड़कों पर खास ध्यान दिया गया है। विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इन 23 सड़कों पर 40 स्टैंडर्ड और प्रीमियम सुविधा से सुसज्जित ढाबा और रेस्टोरेंट खुलेंगे, जबकि बुनियादी सुविधा से लैस 60 ढाबा-रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी।
50 लाख का अनुदान देगी सरकार
सरकार ने योजना बनाई है कि पहले से संचालित रेस्टोरेंट में सुविधाएं बढ़ाई जायेंगी। इसके लिए विभाग संचालकों और निजी निवेशकों को 10 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक अनुदान देगा। टूरिस्टों की सुविधा के लिए सबसे अधिक मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्णिया सुपौल, दरभंगा, किशनगंज जिलें में 18 लग्जरी रेस्टोरेंट खुलेंगे।
पर्यटन विभाग का इस मामले में कहना है कि इस तरह की स्कीम का लाभ लेने वाले इच्छुक व्यक्ति को पर्यटन विभाग में आवेदन करना होगा, जिन आवेदकों के पास सड़क किनारे अपनी खुद की जमीन होगी, उन्हें ज्यादा प्राथमिकता दी जायेगी। इसके अलावा सड़क किनारे पहले से चल रहे रेस्टोरेंट को अपग्रेड करने के लिए अधिकतम 20 लाख का अनुदान मिलेगा। बता दें कि सरकार की इस स्कीम से बिहार भ्रमण के लिए आने वाले लाखों पर्यटक को लाभ मिलेगा। साथ ही देश के विकसित राज्यों की तरह ही बिहार में भी पर्यटकों को रेस्टोरेंट में हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023