Dragon Fruit: अब बिहारवासी भी ड्रैगन फ्रूट की खेती कर कमा सकगें लाखों, साथ मे सरकार दे रही 40% की सब्सिडी

Dragon Fruit Farming in Bihar: बदलते दौर के साथ आज खेती करने वाले किसान नई-नई तकनीकों को अपनाकर खेती के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। इन तकनीकों की मदद से दुर्लभ किस्म की फसलों की खेती करना भी अब आसान हो गया है। ऐसे में ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit Farming) भी एक ऐसा फल है, जिस की खेती ठंडी जलवायु वाले क्षेत्रों में ही उपयोग तरीके से हो पाती है। हालांकि अब इसकी खेती फसली मैदानी इलाकों की जाएगी। ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार भी सब्सिडी योजना (Government Subsidy On Farming) चला रखी है।

Dragon Fruit Farming

ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सरकार दे रही 40% सब्सिडी

इस कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government) ने भी किसानों को ड्रैगन फ्रूट की फसल करने के लिए प्रेरित करते हुए ड्रैगन फ्रूट की फसल लगाने पर 40% की सब्सिडी (Government Subsidy On Dragon Fruit Farming) देने का फैसला किया है। बता दे ड्रैगन फ्रूट की 1 हेक्टेयर की खेती में आने वाली लागत 1,25,000 की निर्धारित की गई है। इस हिसाब से किसानों को सब्सिडी के तौर पर 40% यानी 50,000 दिए जाएंगे। अगर आप बिहार के किसान हैं और ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं, तो आप बिहार सरकार की उद्यान विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Dragon Fruit Farming

कैसे मौसम में होती है ड्रैगन फ्रूट की खेती

ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए अधिक बारिश की आवश्यकता नहीं होती और ना ही ज्यादा गुणवत्ता से भरी मिट्टी की आवश्यकता होती है। एक साल में 50 सेंटीमीटर की बारिश और 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में ड्रैगन फ्रूट की खेती बड़ी आसानी से की जा सकती है। इसकी खेती करने के लिए ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे में यह जरूरी है कि आप किसी शेड का इस्तेमाल करते हुए भी इसकी खेती कर सकते हैं। इससे आप की फसल काफी अच्छी होगी।

Dragon Fruit

कैसी मिट्टी में होती है ड्रैगन फ्रूट की खेती

अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि आपकी मिट्टी 5.5 से 7 पीएच की होनी चाहिए। यह बुलाई मिट्टी में भी हो सकता है। अच्छे कार्बिनिक पदार्थ और रेतीली मिट्टी में इसकी खेती के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। इसके साथ ही बता दे कि ड्रैगन फ्रूट की खेती आप किसी भी इलाके में कर सकते हैं, लेकिन अगर आप महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ इलाकों और राजस्थान में इसकी खेती करते हैं तो यह बहुत अच्छा है। वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में भी बड़ी संख्या में किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं।

ड्रैगन फ्रूट की खेती में कितना मुनाफा होता है

एक पूरे सीजन में ड्रैगन फ्रूट पर तीन बार फल आते हैं। एक फल का वजन आमतौर पर 400 ग्राम के करीब होता है। एक पौधे में कम से कम 50 से 60 फल लगते हैं। इस पौधे को लगाने के बाद पहले साल से ही आपको ड्रैगन फ्रूट के फल मिलने लगते हैं। ऐसे में 1 एकड़ के खेत में हर साल 8 से 10 लाख की कमाई की जा सकती है। हालांकि इसके लिए शुरुआती समय में 4 से 5 लाख रुपये तक का खर्च भी आता है। इस खेत में पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती, जिसकी वजह से किसानों को पानी पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता और आप इस खेती के जरिए अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Kavita Tiwari