बिहार सरकार का जबरदस्त प्लान: बिजली बिल में मिलेगी राहत, साथ ही होगी कमाई, जानिए कैसे?

बिहार सरकार (Bihar Government) महंगाई के इस दौर में लोगों के लिए एक ऐसी योजना तैयार कर रही है, जिससे लोगों को ना सिर्फ बिजली के लंबे बिल से राहत मिलेगी, बल्कि साथ ही वह इसके जरिए कमाई भी कर पाएंगे। इस कड़ी में बिहार (Bihar) के लोगों को बिजली के बिल से राहत देने और कमाई का एक अनोखा जरिया देने की कवायद में जुटी केंद्र और राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल केंद्र (Central Government) एवं राज्य सरकार छत के ऊपर सोलर प्लांट (Bihar Government Solar Project) लगाकर बिजली उत्पादन के लिए लोगों को अनुदान दे रही है। इससे न सिर्फ उन्हें बिजली के बिल से राहत मिलेगी, बल्कि साथ ही वह कमाई भी कर सकेंगे।

Bihar Government Solar Project
Image Credit- Social Media

क्या है रूफटॉप सोलर पैनल योजना (Rooftop Solar Scheme)

बिहार में सोलर पैनल से पैदा हुई बिजली का उपभोग उपभोक्ता अपने घर में इस्तेमाल के अलावा इसे बेच भी सकते हैं। अगर उपभोक्ता के आसपास जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा हो रही है, तो वह बिजली कंपनी को बिजली बेच सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पैनल योजना (What Is Rooftop Solar Scheme) के मद्देनजर इस योजना को बढ़ावा देने की कवायद राज्य में तेज हो गई है।

गौरतलब है कि जिन घरों में सोलर पैनल लगेगा, वहां इस्तेमाल के बाद बची हुई बिजली खुद ही पावर ग्रिड में स्टोर हो जाएगी। ऐसे में पावर ग्रिड में स्टोर हुए बिजली की उपभोक्ता को बिजली विभाग द्वारा कीमत भी मुहैया कराई जाएगी। पावर ग्रिड में बिजली स्टोर होने की बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी की इस स्कीम के मद्देनजर पावर डिस्ट्रीब्यूशन को भी इससे जोड़ा गया है।

Bihar Government Solar Project
Image Credit- Social Media

बिल ने निजात के साथ करें कमाई

बता दें इसमें साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के साथ एक करार भी किया गया है, जिसके मद्देनजर चुने गए उपभोक्ता को आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मदद दी जाएगी। साथ ही उनके लिए कमाई का रास्ता भी खुलेगा। मालूम हो कि छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने के बाद बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। वही इस्तेमाल के बाद बची हुई बिजली अपने आप ग्रेड में चली जाएगी और यह स्टोर हुई बिजली दूसरे उपभोक्ता के काम आएगी।

Bihar Government Solar Project
Image Credit- Social Media

केन्द्र-राज्य सरकार दे रही अनुदान

बता दे सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है। सब्सिडी मिलने के बाद सिर्फ ₹70,000 में सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं। बता दें इसके लिए दी जाने वाली सब्सिडी में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए अलग से सब्सिडी दे रही है।

Bihar Government Solar Project
Image Credit- Social Media

बिजली उत्पादन के क्रम में बात करें तो 2 किलो वाट का सोलर पैनल अगर उपभोक्ता लगाते हैं, तो 10 यूनिट बिजली उत्पादन में 10 घंटे का समय लगता है। इस तरह 1 दिन में 10 यूनिट और महीने भर में 300 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है और ऐसे में अगर बिजली की खपत उस घर में 200 यूनिट की है, तो 100 यूनिट वह सरकार को भेज सकता है जिसके लिए उन्हें निर्धारित बिजली की दर से प्रत्येक यूनिट पर कंपनी भुगतान भी करेगी।

Kavita Tiwari