सरकारी नौकरी: बिहार सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर दे रही नौकरी, 65 साल तक कर सकते हैं काम

जनसंख्या के आंकड़ों के आधार पर बिहार (Bihar) में पुलिसकर्मियों की संख्या अभी काफी कम है। ऐसे में बिहार सरकार ने इस कमी की भरपाई करने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत बिहार सरकार (Bihar Government) अब कॉन्ट्रैक्ट बेस पर पुलिस कर्मियों की बहाली (Bihar Police Job on Contract) करने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकार (Nitish Government) जल्द ही एक नई प्रक्रिया के तहत इन पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करेगी। बता दें इसमें एएसआई (ASI) से लेकर डीएसपी (DSP) रैंक तक के रिटायर्ड पुलिस कर्मियों (Retired Policeman) को मौका दिया जाएगा। साथ ही जिस बैंक में वह रिटायर होंगे उन्हें उसी रैंक से बहाली भी दी जायेगी। जानकारी के मुताबिक वह 65 साल की उम्र तक दोबारा काम भी कर सकते हैं।

कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी पुलिसकर्मियों की बहाली

गौरतलब है कि कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल पुलिस कर्मियों को सिर्फ थाना अध्यक्ष पद नहीं सौंपा जाएगा। उन्होंने अनुसंधान और लोअर ऑर्डर संभाल में का जिम्मा दिया जाएगा। साथ ही पुलिस मुख्यालय का इस मामले में यह भी कहना है कि वर्तमान पुलिसकर्मियों पर काम का बोझ काफी बढ़ रहा है। यही वजह है कि कॉन्ट्रैक्ट बेस पर पुलिस कर्मियों की बहाली करने का फैसला किया गया है, ताकि इस बोझ को कम किया जा सके।

बता दे एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार का इस मामले में कहना है कि एएसआई, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, डीएसपी रैंक से जो भी रिटायर्ड पदाधिकारी हैं वह संविदा के आधार पर जो नियमावली होगी उसके तहत उन्हें दुबारा नियुक्त किया जा सकेगा। इसमें वह अधिकतम 65 साल की उम्र तक काम कर सकते हैं। साथ ही जिस पद से वह रिटायर हुए हैं उन्हें उसी पद पर दोबारा बहाल कर दिया जाएगा और उनकी सारी छुट्टियां और नियमावली भी स्पष्ट रखी जाएगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।