होली पर बिहार सरकार का पंचायत प्रतिनिधियों को तोहफा, वेतन के लिए 79 करोड़ हुए आवंटित

बिहार सरकार (Bihar Government) होली से पहले पंचायती राज विभाग के निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों (Panchayat Representatives) के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है, जिसके तहत पंचायती राज विभाग के इन पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन मद (Panchayat Representatives Salary )के लिए 79 करोड़ 10 लाख रुपए सरकार की ओर से जारी किए गए है। इस बात की जानकारी खुद पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी (Minister of Panchayati Raj Department Samrat Choudhary) ने जारी करते हुए इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें का जिक्र किया है।

CM Nitish Kumar

सरकार का नगर पंचायत को तोहफा

पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख, सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, उप मुखिया एवं सदस्य व कचहरी के सरपंच, उप सरपंच, व अन्य पंचों को नियत मासिक भत्ता दिया जाएगा। सरकार की ओर से इसके लिए 79 करोड़ 10 लाख रुपए की कुल राशि की स्वीकृति दे दी गई है।

Panchayat Secretary Salary

गौरतलब है कि सरकार की ओर से राशि के लिए मिली स्वीकृति के बाद अब सभी पंचायत प्रतिनिधियों को होली से पहले उनका मासिक वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। वही इस खबर के सामने आने के बाद होली से पहले वेतन की उम्मीद की किरण दिखने से पंचायत प्रतिनिधि भी राहत महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार में पिछले साल दिसंबर महीने में पंचायत चुनाव खत्म हुए थे, जिसके बाद राज्य भर के अलग-अलग पदों के पंचायत प्रतिनिधि चुने गए थे जिनका वेतन अब तक बकाया है।

Panchayat Secretary Salary
प्रतीकात्मक तस्वीर

बैंक अकाउंट में जायेगा मासिक वेतन

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य कार्यपालक जिला परिषद उनके मासिक भुगतान की राशि सभी के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। जिला परिषद राशि की निकासी कर जिला परिषद पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के हाथों उनकी मासिक भुगतान को ट्रांसफर किया जाएगा। बता दे सभी के मासिक भुगतान के लिए पंचायती राज विभाग अपनी ओर से तैयारियों में जुट गया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।