BIHAR: सरकार 750 रुपये/एकड़ के हिसाब से डीजल के लिए दे रही सब्सिडी, 10 नवंबर तक करें यहाँ आवेदन

Bihar diesel subsidy 2022: मौसम की अनिश्चितता के कारण इस साल बिहार (Bihar) के करीबन 11 जिले सुखाड़ की मार झेल रहे हैं। इसके साथ ही राज्य में सिंचाई के पर्याप्त साधन भी उपलब्ध नहीं है। फसलों को हुए नुकसान के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। भारी भरकम खर्च के साथ की गई किसानी पर सुखाड़ की मार ने किसानों को आर्थिक स्तर पर तोड़ कर रख दिया है। इन सभी समस्याओं के मद्देनजर अब बिहार सरकार (Bihar Government) ने रद्द किए गए डीजल की सब्सिडी (Diesel Subsidy By Government) के आवेदन पर एक बार फिर से सहूलियत बरतते हुए दोबारा आवेदन मांगे हैं।

इस कड़ी में राज्य कृषि विभाग ने 10 नवंबर की आखिरी तारीख को निर्धारित हुए पहले जिन किसानों के आवेदन रद्द कर दिए गए थे, उन्हें दोबारा आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाने का मौका दिया है।

डीजल सब्सिडी के लिए दुबारा करें आवेदन

बिहार सरकार द्वारा हाल ही में कृषि कार्यों के लिए डीजल की खरीदारी पर सरकारी सब्सिडी को 600 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए प्रति एकड़ कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी आवेदनों में कुछ छोटी-मोटी गलतियां होने के बाद सरकार की ओर से ज्यादातर किसानों के सब्सिडी आवेदन को रद्द कर दिया गया। वही अब राज्य सरकार ने डीजल सब्सिडी के आवेदन को लेकर एक बार फिर से किसानों को अपनी गलतियां सुधार कर पुनः आवेदन करने की मांग की है। साथ ही सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि आवेदक जमीन के दस्तावेज के आकलन डीजल, रसीद पर हस्ताक्षर, पंजीकरण संख्या आदि का ध्यान रखते हुए एक बार दोबारा आवेदन करें।

डीजल सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन

बिहार की नीतीश सरकार द्वारा दी जा रही इस डीजल अनुदान योजना के तहत पुनः आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक बेवसाइड https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html या कृषि विभाग के ऑफिशियल साइड https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर फार्म भर सकते हैं।

सब्सिडी आवेदन के लिए किन बातों का रखें ध्यान

राज्य सरकार की ओर से दी जा रही डीजल अनुदान योजना के तहत रद्द किए गए आवेदन के बाद पुन आवेदन करते समय इन बातों का खास तौर पर ध्यान रखें….

  • आवेदक किसान परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य को डीजल सब्सिडी दी जाएगी।
  • 30 अक्टूबर तक डीजल खरीद पर सिंचाई करने वाले किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
  • इस दौरान डीजल खरीद की रसीद पर पंजीकृत संख्या की अंतिम तारीख 10 नवंबर निर्धारित की गई है।
  • डीजल खरीद पर आवेदक का नाम, हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान होना जरूरी है।
  • 29 जुलाई 2022 से 30 अक्टूबर 2022 तक डीजल खरीद की रसीद ही मान्य मानी जाएगी।
  • किसानों को बैंक खाते की डिटेल आवेदन के साथ देनी होगी, अन्यथा डीजल सब्सिडी की राशि नहीं मिल पाएगी।

क्या है डीजल अनुदान योजना

बिहार सरकार की ओर से चलाई गई डीजल अनुदान योजना एक ऐसी योजना है, जिसके मद्देनजर किसानों को कृषि कार्यों के लिए डीजल की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है। इस योजना से किसानों को अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने और सिचाई के लिए पंपसेट में डीजल का इस्तेमाल करने पर 25 रुपए प्रति लीटर की दर से प्रति एकड़ में खेती के लिए ₹750 की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाती है।

इसके साथ ही खड़ी फसल जैसे मक्का, धान, दलहनी, तिलहनी, औषधिय वाली फसलें, सुगंधित पौधे एवं मौसमी सब्जियों में अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2,250 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से भी सब्सिडी दी जाती है। राज्य में कोई भी किसान अधिकतम 8 एकड़ की जमान पर खेती के लिए डीजल सब्सिडी पाने के मद्देनजर आवेदन कर सकते हैं।

Kavita Tiwari