Bihar Government Free Coaching: बदलते बिहार की तस्वीर में सरकार की एक और नई योजना जुड़ गई है, जिसके तहत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त में NEET, JRF, Ph.D और GATE आदि प्रतियोगिताओं की तैयारी फ्री में कराई जा रही है। बता दे सरकार की इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना’ है, जिसके तहत बच्चों को इन सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त में विश्वविद्यालयों में क्लास दी जा रही है। अगर आप भी सरकार की मुफ्त कोचिंग क्लास से जुड़ना चाहते हैं, तो 20 मार्च से पहले आवेदन कर ले।
बिहार सरकार दे रही फ्री कोचिंग क्लास
बता दें बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के तहत छात्रों के लिए पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, दरभंगा विश्वविद्यालय, डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में फ्री कोचिंग क्लास दी जाएंगी। बात सीटों की करें तो बता दें कि इन सभी विश्वविद्यालयों में कुल मिलाकर 360 सीटें हैं। कोचिंग के लिए नामांकन करने के इच्छुक छात्र 20 मार्च से पहले आवेदन कर दें।
क्या है फ्री कोचिंग में आवेदन करने के नियम
- बिहार सरकार की इस फ्री कोचिंग में आवेदन करने के लिए प्रत्येक परीक्षण केंद्र में 60 छात्र-छात्राओं का एक बैच 6 महीने के लिए बनाया जाएगा।
- इस दौरान प्रत्येक केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल सीटों में से 40% पिछड़ा वर्ग और 60% अति पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए निर्धारित की गई हैं।
- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 33% का आरक्षण निर्धारित किया गया है।
- बता दे आवेदक को संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बनाए गए पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय और विकल्प लिखित परीक्षा व काउंसलिंग के जरिए चयन के लिए तैयार किया जाएगा। इस दौरान उसका चयन संबंधित केंद्र निदेशक स्वयं करेंगे।
- इस बात का ध्यान रखें कि फ्री कोचिंग सेंटर, हॉस्टल, छात्रावास की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आपको अपने रहन-सहन का खर्चा खुद उठाना होगा।
क्या है बिहार सरकार की फ्री कोचिंग में आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद आप इसके प्रिंटआउट को लेकर उसे भरेंगे।
- साथ ही इसमें मांगे गए सभी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट कर आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देंगे।
- इसके बाद आप सभी दस्तावेजों पर आवेदन फॉर्म के तहत मांगे गए पते पर संबंधित निदेशक वेबसाइट, पाठ्यक्रम मार्गदर्शन और उत्प्रेरण केंद्र को निबंधन डाक स्पीड/पोस्ट या हाथों-हाथ जमा कर इसकी रसीद लेना बिल्कुल ना भूलें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024