Bihar Teacher Salary: बिहार के लाखों शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मुताबिक बिहार सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 में शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षक को और प्रधानाचार्य के लंबित वेतन का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। बता दे इस वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 11.51 अरब की राशि भी जारी कर दी है, जिसका लाभ बिहार के 2.64 लाख शिक्षकों को मिलेगा। साथ ही बता दें कि वित्तीय वर्ष के लिए एक खरब और 39 अरब रुपए मंजूर किए गए हैं।
शिक्षा विभाग से मिली मंजूरी, जल्द जारी होगा बकाया भुगतान
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने इस मामले में महालेखाकार कार्यालय को इसकी औपचारिक सहमति भी दे दी है। इस दौरान सबसे खास बात यह है कि शिक्षकों को इस राशि को निकालने के लिए किसी अन्य प्राधिकार पत्र की भी जरूरत नहीं है। स्वीकृति राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इसकी सारी जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना की मानी जाएगी। वही इस प्रस्ताव पर मंत्री परिषद की ओर से भी सहमति मिल गई है।
5734 प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा MACP का लाभ
जारी जानकारी के मुताबिक पटना जिले के 23 ब्लॉक और 7 शैक्षणिक अंचलों के कुल 5734 प्रारंभिक स्कूलों के सहायक शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को MACP यानी संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति योजना (Modified Assured Career Progression Scheme) के मद्देनजर वित्तीय लाभ दिया जाएगा। इसके तहत शिक्षकों को दूसरे राज्यकर्मियों की तरह ही 0, 20 और 30 साल की सेवा पूरी होने से पहले दूसरे और तीसरे ग्रेड पर अपग्रेड भी किया जाएगा।
15 फरवरी से पहले करें आवेदन
शिक्षा विभाग की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक सरकार की इस योजना के मद्देनजर सैलरी में 4200 से लेकर 5400 रुपए तक का लाभ मिलेगा। इसके लिए विभाग ने अनुबंधित सूची भी जारी कर दी है। अनुबंधित सूची में अगर किसी भी तरह की कोई त्रुटि या गलती होती है तो उसके सुधार के लिए उसे जिला शिक्षा कार्यालय में 15 फरवरी तक आवेदन करने और सुधार करने के लिए समय भी दिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024