बदलते बिहार की तस्वीर (Growing Bihar) में सड़कों के बीच होती बेहतर कनेक्टिविटी में अब कुछ नई सड़कों और ब्रिज का नाम जुड़ने वाला है। इस कड़ी में राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में नई सड़कों और ब्रिज के निर्माण (New Road And Bridge Project In Bihar) के साथ कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इसके साथ ही राजधानी पटना (Patna) से बिहार (Bihar) के दूसरे जिलों में आवागमन सुगम हो जाएगा।
बिहार में जल्द शुरु होगा नई सड़को और ब्रिज का काम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जल्द ही नई सड़कों और नए ब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5153 करोड़ की लागत से राज्य के कई जिलों में 9 महत्वपूर्ण सड़कों एवं एक ब्रिज का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस कड़ी में राज्य सरकार ने एबीडी (ABD Bank) यानी एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भी भेज दिया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
मालूम हो कि 5153 करोड़ की लागत से बिहार के कई जिलों में 462 किलोमीटर लंबी सड़क (New Road And Bridge Project In Bihar) के साथ-साथ एक बड़े ब्रिज का निर्माण कार्य भी एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) की मदद से ही किया जाएगा। इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सड़क एवं ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बिहार के किन जिलों में बनेंगी नई सड़कें और ब्रिज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन 9 सड़क परियोजनाओं और एक ब्रिज का निर्माण कार्य बिहार के कई जिलों में होगा। इस कड़ी में बिहार के भोजपुर, छपरा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गया, नवादा, सुपौल-अररिया, मधुबनी, और सिवान का नाम शामिल है। इन जिलों में जल्द ही नई सड़कों का निर्माण कार्य राज्य सरकार की कवायद से शुरू हो जाएगा, जिसके साथ इन जिलों के बीच की कनेक्टिविटी और भी अच्छी हो जाएगी। साथ ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुल जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024