बिहार सरकार ने बदले 22 अंचलों के अंचलाधिकारी, देखें बदले गए अंचलाधिकारियों की पूरी लिस्ट

बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 22 अंचलाधिकारियों (Circle Officers) का ट्रांसफर  कर दिया है. शुक्रवार को  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अंचल अधिकारी, प्रभारी अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी के पद पोस्टेड बिहार राज्य सेवा के अंचाधिकारियों तथा इनके ही ग्रेड के अन्य राजस्व अधिकारियों का तबादला किया गया है.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार  हाजीपुर के सीओ विजय प्रकाश अब बेगूसराय के छौड़ाही का नया सीओ बन गए है. मुजफ्फरपुर के प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार को अब कटिहार के आजमनगर का प्रभारी अंचल अधिकारी, भोजपुर सहार के प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी ललन कुमार मंडल अब कटिहार बरारी का प्रभारी अंचलाधिकारी, पूर्णिया के कसबा के प्रभारी अंचल अधिकारी दिवाकर कुमारअब कटिहार फलका का प्रभारी अंचलाधिकारी, दरभंगा बिरौल के प्रभारी अंचलाधिकारी राकेश अब  मधेपुरा के ग्वालपड़ा का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाए गए है.

इसके अलावे पटना सम्पतचक के प्रभारी अंचलाधिकारी मुकुल झा अब पटना के दानापुर के प्रभारी अंचलाधिकारी, पू चम्पारण तुरकौलिया के प्रभारी अंचलाधिकारी संतोष कुमार सुमन अब  मोतिहारी पूर्वी चम्पारण का प्रभारी अंचलाधिकारी, दानापुर के राजस्व अधिकारी सौरभ कुमार को पताही पूर्वी चम्पारण प्रभारी अंचलाधिकारी, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता को प्रभारी अंचलाधिकारी सुगौली पू चम्पारण, पूर्णिया के राजस्व अधिकारी भारतेन्दु को तिलौथू रोहतास का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है.

वहीं सीतामढ़ी डुमरा अंचल कार्यालय के राजस्व अधिकारी चंद्रजीत प्रकाश को डुमरा अंचल सीतामढ़ी के प्रभारी अंचलाधिकारी पद पर ट्रांसफर  किया गया है. पूर्वी चम्पारण के प्रभारी अंचलाधिकारी इन्द्रासन साह को अब प्रभारी अंचलाधिकारी  दरभंगा सदर , गया सदर के राजस्व अधिकारी काशिक नवाज अब प्रभारी अंचलाधिकारी कुशेश्वरस्थान दरभंगा, रोहतास काराकाट के प्रभारी अंचलाधिकारी रवि राज अब  वैशाली विदुपुर का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाए गए है।.

बिहार सरकार के जारी इस अधिसूचना के तहत पूर्णिया अमौर के प्रभारी अंचलाधिकारी अनुज कुमार कअब नालंदा इस्लामपुर का प्रभारी अंचलाधिकारी, पटना फुलवारीशरीफ अंचल के राजस्व अधिकारी मृत्युंजय कुमार अब प्रभारी अंचलाधिकारी आमस गया, पश्चिम चम्पारण जोगापट्‌टी के प्रभारी अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार अब प्रभारी अंचलाधिकारी सिधवालिया गोपालगंज, पश्चिम चम्पारण के प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार अब  प्रभारी अंचलाधिकारी बैंकुठपुर, गोपालगंज बना दिये गए हैं।

इसी तरह से  बांका सदर के राजस्व अधिकारी आदित्य शंकर अब  प्रभारी अंचलाधिकारी पंचदेवरी गोपालगंज, कैमूर चैनपुर के प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अब  प्रभारी अंचलाधिकारी बड़हिया लखीसाराय, पूर्णिया बायसी के प्रभारी अंचलाधिकारी प्रभात रंजन अब राजस्व अधिकारी बोधगया, नवादा सदर के राजस्व अधिकारी इन्केशाफ आलम अब  राजस्व अधिकारी- सह- कानूनगो बोधगया के पद पर स्थानांतरण किया गया है.

महीने के अंत तक लागू

सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना  में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से  आदेश  दिया गया कि इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. जिले से संबंधित डीएम, एडीएम, बंदोबस्त पदाधिकारी और चकबंदी के डिप्टी डायरेक्टर उनके जिले में पोस्टेड पदाधिकारियों को इस महीने के अंत तक स्थानांतरित पदाधिकारी की  रिपोर्ट विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है.

Manish Kumar

Leave a Comment