बिहार स्वास्थय विभाग में 1 लाख 60 हजार पदों पर होगी बहाली, डॉक्टर-नर्सों की गृह जिले में होगी नियुक्ति

Job In Bihar Health Department: बिहार मे सरकारी नौकरी करने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के 24 जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के आगाज की शुरुआत करने के साथ ही तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग में 1,60,000 नौकरी बहाली का भी ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान ज्ञान भवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के समक्ष किया।

तेजस्वी यादव ने की लोगों से अपील

खास बात यह है कि इस दौरान मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शुरू किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान का आगाज खुद विभागीय अधिकारियों के साथ दवा खाकर किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और उसका हिस्सा बनने का अनुरोध भी किया।

इस खास मौके पर तेजस्वी यादव ने विभाग की ओर से चलाई जा रही अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास तभी सार्थक होगा, जब हम टीम के रूप में काम करेंगे। सरकार की कोशिश है कि चिकित्सा कर्मियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके लिए डॉक्टरों और नर्सो की गृह जिले मे तैनाती भी की जाएगी। साथ ही अस्पतालों का कायाकल्प भी होगा और पुराने भवनों के जगह पर नए भवन बनाए जाएंगे। साथ ही कई अस्पतालों का जीर्णोधार भी होगा। मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों में कुल मिलाकर 1,60,000 नौकरियां दी जाएंगी।

Job In Bihar Health Department

क्यों शुरू किया गया फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान?

गौरतलब है कि दुनियाभर के 72 देशों में फाइलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत के 18 राज्यों में यह बीमारी फैली हुई है। बिहार में मौजूदा समय में फाइलेरिया के लगभग 95,000 तो हाइड्रोसील के लगभग 17,000 मरीज मौजूद है। ऐसे भी विभाग ने दुनिया का सबसे बड़ा अभियान शुरू कर बिहार को इस बीमारी के प्रकोप से बचाने की कड़ी में इस योजना के मद्देनजर एक कदम बढ़ाया है।

Kavita Tiwari