बिहार को मिले 10 आईएएस अफसरों में 5 महिलाएं, जाने कहां भेजे गए UPSC टॉपर शुभम कुमार

बिहार (Bihar) के ऐतिहासिक क्षणों में अब प्रदेश की महिलाओं ने एक नया परचम लहराया है, जिसके तहत ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) में जिन 10 अधिकारियों को बिहार कैडर (10 IAS Officers of Bihar Cadre) मिला है उनमें से 5 महिलाएं हैं। बता दें साल 2021 बैच के इन अधिकारियों ने हाल ही में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकैडमी (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) से अपनी आईएएस ट्रेनिंग पूरी की है। इन सभी की अगले महीने नियुक्ति भी कर दी जाएगी। ऐसे में अगले महीने इन्हें जिला प्रशिक्षण जिले आवंटित किए जाएंगे। इस कड़ी में यह सभी अधिकारी सहायक समाहर्ता सह-सहायक दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाएंगे।

इस कड़ी में बात अगर बिहार के शुभम कुमार (IAS Topper Shubham Kumar) की करें, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2021 में टॉप (UPSC 2021 Topper) किया है, तो बता दे इनकी नियुक्ति औरंगाबाद में की गई है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा

 

whatsapp channel

google news

 

बिहार को मिले 10 आईएएस ऑफिसर

  • साल 2021 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को बिहार कैडर में नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी अगले महीने से अपना पदभार संभालेंगे।
  • मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकैडमी में इन सभी की ट्रेनिंग हुई है।
  • ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार को मिले 10 आईएएस अधिकारियों में 5 महिलाएं शामिल है।

कौन है बिहार की 5 नई आईएएस अधिकारी महिलाएं

बिहार को मिली 10 आईएएस अधिकारियों में से 5 महिलाएं हैं, जिनमें से शैलजा पांडे को पटना, सारा अशरफ को मुजफ्फरपुर, शिवाक्षी दीक्षित को पश्चिमी चंपारण, निशा को वैशाली और अपूर्व त्रिपाठी को नवादा में तैनात किया गया है।

IAS Shubham Kumar

इसके अलावा पांच अन्य आईएएस अधिकारी में सूर्य प्रताप सिंह को दरभंगा, प्रवीण कुमार को पूर्वी चंपारण, अनिल बसाक को नालंदा, आकाश चौधरी को गया और आईएएस 2021 टॉपर शुभम त्रिपाठी को औरंगाबाद जिले में पद स्थापित किया गया है।

Share on