बिहार की बेटी जाह्नवी ने जीता मिस टीन इंडिया 2022 का खिताब, क्राउन पहने तस्वीरें देख आप हो जायेंगे फिदा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बेटी जहान्वी (Bihar Girl Jhanvi) ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। इस दौरान जहान्वी ने पहले जेंडर इक्वलिटी और फिर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के द्वारा बनी डॉक्यूमेंट्री में हिस्सा लेने के बाद अब मिस टीन इंडिया 2022 (Miss Teen India 2022) का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। जहान्वी अभी महज 16 साल की है और मुजफ्फरपुर के गन्निपुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं। जहान्वी को एली क्लब द्वारा आयोजित मिस टीन इंडिया 2022 (Miss Teen India 2022) पीपल चॉइस चुना गया है। बता दे इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया गया था, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। इस लिस्ट में तुषार कपूर, संजय कपूर, अयूब खान का नाम भी शामिल है। इन लोगों ने जहान्वी को मिस टीन इंडिया 2022 का क्राउन (Jhanvi won Miss India Title) भी पहनाया।

Jhanvi won Miss India Title

जहान्वी बनी मिस टीन इंडिया 2022

मिस इंडिया 2022 का खिताब जीतने वाली जहान्वी जब अपने घर वापस लौटी तो उनके जिले में उनकी जीत का जश्न मनाया गया इस दौरान उनके परिवार को पूरे जिले से लोग बधाइयां देने पहुंचे परिवार के लोगों और सितारों में जान भी की इस कामयाबी से खुशी का माहौल है वही जानवी ने अपनी इस जीत का श्रेय बिहार और देशवासियों को दिया है।

Jhanvi won Miss India Title

पिता ने कहा- बेटी जहान्वी पर गर्व है मुझे

जहान्वी के पिता संतोष कुमार और उनकी मां अर्चना कुमारी का कहना है कि वह बेटी की कामयाबी पर खुश है और उन्हें बेहद गर्व है कि जहान्वी उनकी बेटी है। वह अपनी बेटी की सफलता और आगे के सफर में कामयाबी की कामना करते हैं। जहान्वी के परिजन अरुण कुमार सिंह का कहना है कि बिहार की बेटी जाह्नवी के इस खिताब को जीतने से जिले ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन हुआ है।

पहले भी कर चुकी है बिहार का नाम रोशन

बता दे बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली जाह्नवी पहले भी कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए खासा सुर्खियां बटोर चुकी है उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में जेंडर इक्वलिटी के मुद्दे पर कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के समक्ष अपनी बात रखी थी। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन के एड्स के मुद्दे पर एड्स पर आधारित डॉक्यूमेंट की में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था, जिसे कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने सराहा था।

Jhanvi won Miss India Title

जाह्नवी की इस सफलता पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है। एक के बाद एक बड़ी सफलताओं से जाह्नवी का आज सभी लोग जानते-पहचाते हैं। बता दे कि हाल ही में जाह्नवी के छोटे भाई सूर्यांश ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है, जिसके तहत आज वह महज 13 साल की उम्र में 56 कम्पनीयों का CEO है। यहीं वजह है कि आज सूर्यांश की प्रतिभा के चर्चे हर जगह हो रहे हैं।

Kavita Tiwari