इस वक्त की बड़ी खबर बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) से आ रही है, जहां जिले के नाथनगर थाना स्थित सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के पास चार जिंदा बम (Bhagalpur Four Live Bombs Found) मिले हैं। इन बम के मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police Team) मामले की छानबीन में पहुंची और आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया। इस दौरान जांच के लिए डॉग स्क्वाड टीम (Dog Squad Team Investigate) भी मौके पर मौजूद रहीं।
भागलपुर में मिले जिंदा बम
अब तक सामने आए जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह कुछ लोग टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन लोगों ने सिपाही प्रशिक्षण केंद्र कैंपस के पिछले हिस्से के पास सुतली में लिपटे हुए जिंदा बम देखें। इसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
वहीं सूचना मिलते ही नाथनगर पुलिस और एटीएस की टीम मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची। पुलिस ने मिले बम के आसपास के इलाकों को सील कर दिया है और डॉग स्क्वायर टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि दो जिंदा बम बरामद किए गए हैं। इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। फिलहाल अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि किसने और किस उद्देश्य से इन बम को यहां रखा है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।