Friday, June 9, 2023

बाहुबली आनंद मोहन ने बड़े बेटे की शादी से पहले मनाया छोटे बेटे का जन्मदिन, एक साथ दिखा पूरा परिवार

Bahubali Anand Mohan Son: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के जेल से निकलने के साथ ही उनके परिवार में जश्न का दौर शुरू हो गया है। बता दे आनंद मोहन इन दिनों जेल से 15 दिन की पैरोल पर बाहर आए हैं। बाहर आने के साथ ही उन्होंने पहले अपने छोटे बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाया। वहीं अब फैमिली में उनके बड़े बेटे चेतन की शादी की तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही है। मालूम हो कि आनंद मोहन के बेटे चेतन मोहन की शादी जल्द ही आयुषी सिंह से होने वाली है। शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है।

बेटी के बाद अब आनंद मोहन के बेटे की शादी का जश्न शुरू

बिहार के पूर्व सांसद बाहुबली नेता आनंद मोहन इन दिनों पैरोल पर छूट कर जेल से बाहर आए है। जेल से बाहर आने के साथ ही आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरु हो गई है। जेल से बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन ने अपने बेटे की शादी से पहले पटना में अपने छोटे बेटे अंशुमन के जन्मदिन का जश्न मनाया। जन्मदिन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन के जन्मदिन पर उनका पूरा परिवार एक साथ नज़र आया। इस मौके पर आनंद मोहन उनकी पत्नी लवली, आनंद की बेटे चेतन आनंद के साथ-साथ उनकी नवविवाहिता बेटी सुरभि आनंद भी नजर आई। इस दौरान बाहुबली आनंद मोहन के चेहरे पर परिवार के साथ मनाए जा रहे जश्न की खुशी साफ दिखाई दी।

whatsapp-group

google news

याद दिला दे आनंद मोहन पिछले साल ही आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में आरोपी ठहराए गए, जिसके बाद उन्हें जेल की सजा सुनाई गई। इसी कारण आनंद मोहन अपने बेटे के जन्मदिन और शादी के मौके पर पैरोल लेकर जेल से बाहर आए हैं, लेकिन इस बार वह अपने बड़े बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए हैं। वही इस मौके में उनके छोटे बेटे के जन्मदिन का जश्न दोहरी खुशी की वजह बन गया है।

2 महीने पहले ही की थी बेटी की शादी

बता दे दो महीने पहले ही आनंद मोहन ने अपनी बेटी सुरभि आनंद की शादी की है तब भी वह 15 दिनों की पैरोल लेकर बाहर आए थे। आनंद मोहन की बेटी की शादी का सेलिब्रेशन बेहद ग्रैंड तरीके से किया गया था, इसमें 20000 लोग शामिल हुए थे और आनंद मोहन के बेटे की शादी 3 मई को देहरादून में रखी गई है.माना जा रहा है कि यह शादी भी काफी ग्रैंड होने वाली है

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles