हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की तबीयत अचानक से खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती (Jitan Ram Manjhi Hospitalized) कराया गया है। सूत्रों की माने तो जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi Health Update) को एमआरआई जांच में माइल्ड ब्रेन स्ट्रोक की आशंका जाहिर की जा रही है। उनकी स्थिति काफी चिंताजनक है, लेकिन फिलहाल वह होश में है। मेदांता अस्पताल की एक बड़ी टीम उनकी जांच पड़ताल कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री की हालत गंभीर होने के बाद स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। वही जीतन राम मांझी के माइल्ड स्ट्रोक को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि- ऐसा नहीं है.. जीतन राम मांझी का शुगर लेवल अचानक से कम हो गया था, जिसकी वजह से वह काफी असामान्य महसूस कर रहे थे लेकिन फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
बता दें जिस वक्त उनकी हालत खराब हुई तो उन्हें तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि जीतन राम मांझी अभी होश में है, लेकिन उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है। बता दे जीतन राम मांझी हमेशा अपने बॉडी चेकअप के लिए दिल्ली-पटना आते जाते रहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी के चेहरे पर लकवा का हल्का असर होने की शिकायत के बाद शनिवार शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आईसीयू में एडमिट कर जांच व इलाज जारी है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।