बीसीईसीईबी द्वारा राज्य के सभी आइटीआइ और पालिटेक्निक कालेजों में इंट्री के द्वारा दूसरे वर्ष में नामांकन के लिए होने वाली इंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन स्वीकार किये जाने लगे हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि पाँच अगस्त तक निर्धारित की गई है। बता दे कि राज्य भर मे 149 आइटीआई कॉलेज है जिसमें एडमिशन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 जुलाई से ही शुरू हो गयी है। बीसीईसीईबी आइटीआइ-कैट 2021 की परीक्षा पांच सितंबर को आयोजित करेगा।
प्रदेश मे जो 149 सरकारी आइटीआइ संस्थान है, उसमें लगभग 25 हजार सीटें है। इस कोर्स मे लगभग दो दर्जन ट्रेडों में छात्रो को प्रशिक्षण दिया जाता है। बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार की तरफ से यह सूचना दी गई है कि पांच अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। जबकि इसके एक महीने बाद ही 5 सितंबर को इंट्रेस परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आइटीआइ-कैट के लिए आवेदन करने मे जमा की जानेवाली राशि के भुगतान के लिए दो विधि निधारित की गई है। बैंक चालान व आनलाइन भुगतान से पेमेंट की जा सकती है। चालान से भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को एनईएफटी के भुगतान से पेमेंट अपडेट होने में लगभग एक घंटे से 24 घंटे तक लग सकता है। जबकि आनलाइन विधि से आवेदन प्रक्रिया तुरंत पूरी की हो जायेगी। सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग को 750 रुपये शुल्क के रूप मे जमा करना पड़ेगा, जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए 100 रुपये एवं दिव्यांग के लिए 430 रुपये निर्धारित किए गए है। बता दे कि चालान से भुगतान की आखिरी तिथि 7 अगस्त जबकि ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की आखिरी तिथि 9 अगस्त तक निर्धारित की गई है। तो वहीं ऑनलाइन फॉर्म सुधार की आखिरी तिथि 12 अगस्त तक है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024