बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का मौका, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बिहार (Bihar) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रोजगार की राह देख रहे युवा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। एचसीएल (HCL) में अपरेंटिस के कई पदों पर रिक्तियां (Job Vacancy In HCL) निकली है। कंपनी ने इन पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। नौकरी की चाहत रखने वाले युवा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://hindustancopper.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रिक्तियां से जुड़ी तमाम जानकारी इस पर विस्तार रूप से उपलब्ध है।

HCL Recruitment 2022

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेंड अपरेंटिस के कुल 96 पदों के लिए आवेदन मांगा है। बता दें कि यह शॉटफायर, मैकेनिक और इलेक्ट्रीशियन के साथ ही विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास मैट्रिक के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके साथ ही सूचना के अनुसार उम्र सीमा का होना जरूरी है।

HCL Recruitment 2022

whatsapp channel

google news

 

इन पदों के भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 21 मई 2022 तक का आवेदन कर सकते हैं। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद मेधा सूची के अधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को हो सकता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अनुभव जैसी तमाम जानकारी नोटिफिकेशन में पढ़ लें। कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र सीमा 01.04.2022 को 25 साल होनी चाहिए। सरकारी नियमावली के मुताबिक उम्र छूट का प्रावधान है।

HCL Recruitment 2022

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने जिन 96 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है, उनमें वेल्डर (जी एंड ई) के 14 पद, टर्नर यानी मशीनिस्ट के छह, एसी और रेफ्रिजरेशन मैकेनिक के 2, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 3, सर्वेयर के 5, बढ़ई के 3, प्लम्बर के 2, इलेक्ट्रीशियन के 22 पर व मैकेनिक डीजल के 11 पद शामिल हैं।

Share on