बिहार बिजली उपभोक्ताओं (Bihar Electricity User) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मुताबिक बिहार बिजली विभाग (Bihar Electricity Department) के विद्युत विनियामक आयोग ने नए वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए बिजली दर में किसी भी तरह का शुल्क न बढ़ाने का फैसला किया है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने इस मामले पर पटना में हुई जनसुनवाई के दौरान विद्युत शुल्क को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए पिछले साल की दरों को जारी रखने का फैसला किया।
गौरतलब है कि विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन शिशिर कुमार सिन्हा ने इस फैसले को लेकर बताया कि राज्य के उपभोक्ताओं को इस मामले में बड़ी राहत दी गई है। नए वित्तीय वर्ष में उन्हें किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त बिजली भुगतान नहीं करना होगा, जिससे यह साफ है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 का विद्युत शुल्क 2022-23 यानी आगामी वित्तीय वर्ष में भी लागू रहेगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
मालूम हो कि बिजली कंपनियों ने विद्युत विनियामक आयोग के सामने स्लैब परिवर्तन के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन इस प्रस्ताव को आयोग की ओर से खारिज कर दिया गया। विद्युत विनियामक आयोग ने अपने इस फैसले में ऑक्सीजन यूनिट से जुड़े संस्थानों को विद्युत शुल्क में राहत देने का फैसला सुनाया है। बता दे यह लगातार दूसरा साल है, जब बिहार में विद्युत शुल्क में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दे विद्युत विनियामक आयोग के इस फैसले से आम जनता के साथ-साथ व्यवसायिक संगठनों को भी बड़ी राहत मिलेगी। यही वजह है कि सभी व्यवसायिक संगठनों ने विद्युत विनियामक आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है।