Earthquake In Bihar: बिहार के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake In Bihar) के तेज झटके महसूस किए गए। इस कड़ी में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गई है। बताया जा रहा है कि उत्तरी बिहार में आए भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू के 66 किलोमीटर पूर्व में था। हालांकि शॉकवेव काफी कम समय के लिए था। ऐसे में राज्य के किसी भी हिस्से से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
बिहार में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके (Bihar Earthquake Update)
जानकारी के मुताबिक बिहार में आए भूकंप के झटके उत्तर बिहार के साथ-साथ राजधानी पटना (Patna) और गोपालगंज (Gopalganj) के इलाके में महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार को 2:57 के आसपास पटना के कई इलाकों में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। राजधानी पटना के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र को मिली जानकारी में बताया गया, कि दोपहर 2:52 पर नेपाल के काठमांडू इसके बाद बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान भूकंप का केंद्र काठमांडू के पूर्व में बताया गया।
किन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, सीतामढ़ी, गोपालगंज, पूर्णिया सहित कई जिलों में भूकंप के झटके लगे। इस दौरान लोगों ने महसूस किया कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे, इसलिए इससे अब तक किसी तरह के किसी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
नेपाल में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू से करीबन 66 किलोमीटर पूर्व में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है। इसकी गहराई 10 किलोमीटर की थी। मालूम हो कि बिहार के अलावा नेपाल के आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024