बिहार: प्रमोशन से बने डीएसपी, अब दो पद नीचे करके बना दिए गए सब इंस्पेक्टर, जानिए पूरा मामला

दो साल पहले बिहार मे एक इंस्पेक्टर को प्रमोशन देकर डीएसपी बनाया गया था लेकिन अब उन्हें यह प्रमोशन भारी पड़ी गया है। प्रमोशन की ख़ुशी डिमोशन के गम मे तब्दील हो गई है। सरकार अब उन्हें दो पद नीचे करके सब इंस्पेक्टर बनाने जा रही है, साथ ही इस प्रमोशन को लेकर अन्य लोगों पर भी कारवाई की जायेगी।पुलिस विभाग में तैनात अधिकारी त्रिपुरारी प्रसाद के उपर अब विभागिय कार्रवाई के लिए आदेश दे दिया गया है। दो वर्ष पूर्व ही उन्हें प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर से डीएसपी बनाया गया था, लेकिन अब सरकार अब उन्हें एक पद और नीचे यानी दारोगा बनाने की तैयारी कर रही है इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में त्रिपुरारी प्रसाद को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर से डीएसपी बना दिया गया था। लेकिन अब बिहार सरकार के गृह विभाग (Home Department) की अधिसूचना के तहत इसे रद्द कर दिया गया है। ताज्जुब इस बात पर की जा रही कि प्रसाद इंस्पेक्टर पद भी प्रमोशन के बाद ही मिला था। लेकिन अब सरकार ने इस पर कार्रवाई की है और उनके दोनों प्रमोशन को रद्द कर दिया गया है। उन्हें वापस से सब-इंस्पेक्टर पद दिया गया है।

प्रमोशन मे शामिल अधिकारी पर भी कार्यवाही

गृह विभाग पूर्व मे सब इन्स्पेक्टर रहे त्रिपुरारी प्रसाद के प्रमोशन को लेकर बेहद सख्त है। इस प्रमोशन मे जो भी अधिकारी शामिल है, सरकार उन सब पर एक्शन लेने की तैयारी मे है। यह बात भी जानकारी मे सामने आई है कि त्रिपुरारी प्रसाद 2006 में बिहार पुलिस की विशेष शाखा में दारोगा थे तब उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और निगरानी विभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज किया था। यह मामला अब तक चल रहा है। पुलिस विभाग के प्रावधानों के मुताबिक जिस अधिकारी पर निगरानी की जांच चल रही हो और केस भी दर्ज हो, वैसे अधिकारी को प्रमोशन नहीं दिया जा सकता। लेकिन नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए उन्हें पहले दारोगा से इन्स्पेक्टर बना दिया गया फिर डीएसपी भी बना दिया गया, जान्च के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है और अब उन सभी पर कारवाई की जायेगी।

Manish Kumar

Leave a Comment