ट्रेन के ऊपर मोटरगाड़ी! बिहार का तीसरा ‘डबल डेकर ब्रिज’ तैयार, श्री बाबू के नाम से होगी पहचान

बिहार (Bihar) में लगातार हो रहे ढांचागत निर्माण से राज्य की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। इस कड़ी में 20 साल के लंबे इंतजार के बाद बिहार के मुंगेर में गंगा नदी पर बन रहे श्रीकृष्ण सेतु (Munger Rail Road Bridge) के सड़क पुल के लोकार्पण की तारीख भी घोषित कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इसी 11 फरवरी को श्रीकृष्ण राम सेतु (Shrikrishan Ram Setu) के सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे। राजेंद्र सेतु मोकामा और जेपी सेतु पटना के बाद गंगा नदी पर बिहार का यह तीसरा रेल सड़क पुल होगा।

munger rail road bridge

राज्य का तीसरा ‘डबल डेकर ब्रिज’ तैयार

बता दे इस कड़ी में बीते साल 25 दिसंबर 2021 और 16 जनवरी 2022 को पहले लोकार्पण की तिथि तय हुई थी। हालांकि किन्ही कारणों के चलते तिथि की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं अब यह तारीख 11 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। मुंगेर जिले में विकास की दर तेजी से बह रही है। बता दे इस रेल-सह-सड़क पुल निर्माण के लिए साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इस रेल सह पुल का शिलान्यास किया था। बीते 20 सालों से इसका काम चल रहा था। अब तक के 20 साल के सफर में इस जमीन अधिग्रहण को लेकर कई बाधाएं भी आई, हालांकि फाइनली अब यह बंद कर तैयार हो गया है।

munger rail road bridge

करोड़ों की लागत से बना है रेल सह सड़क पुल

927 करोड़ से बढ़कर 2774 करोड़ की लागत में इस रेल-सह-सड़क पुल का निर्माण किया गया है। वहीं इस मामले पर मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि- करीब दो दशक के लंबे इंतजार के बाद गंगा पुल से अप्रोच पत्र की कनेक्टिविटी का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही इसके लोकार्पण की तिथि भी निर्धारित कर ली गई है। मुंगेर डीएम ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक मुंगेर रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन 11 फरवरी को होगा। इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जो भी कुछ अभी अधूरा है उसे उद्घाटन की तारीख से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

munger rail road bridge

बता दे इसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा। 11 फरवरी से यह पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा, हालांकि इसके कार्यक्रम को लेकर अभी यह तय नहीं किया गया है कि यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा या नहीं। फिलहाल इसके उद्घाटन की तारीख और कार्य को 4 गुना रफ्तार से करते हुए अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है।

Kavita Tiwari