bihar job vacancy 2022: बिहार में निकली सरकारी नौकरी की बंपर बहाली, 40 साल उम्र सीमा

Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार सरकार द्वारा सरकारी नौकरी को लेकर एक बार फिर बंपर बहाली (Government Job In Bihar) निकाली गई है। इस कड़ी में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 2,506 पदों पर भर्ती (Bihar DLRS In Bihar) निकाली गई है।

DLRS Recruitment 2022 कब से शुरु होंगी।

खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया के मद्देनजर अमीन, क्लर्क, कानूनगो से लेकर सहायक बंदोबस्त अधिकारी तक के सभी पद भरे जाएंगे। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2022 से शुरू होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://lrc.bihar.nic पर जाकर 21 अक्टूबर तक अपना आवेदन भर सकते हैं।

डीएलआरएस द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति प्रक्रिया के विज्ञापित सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती संविदा यानी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। यह कांटेक्ट 31 मार्च 2024 तक का होगा, जिसे आवश्यकता पड़ने पर विभाग की ओर से आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में खाली पद, रिक्ति व योग्यता कौन से है?

सहायक बंदोबस्त अधिकारी के खाली पदों की संख्या – 96

  • शैक्षणिक योग्यता– सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई एवं 2 साल का अनुभव होना जरूरी।
  • उम्र सीमा- 21 साल से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कानूनगो के खाली पदों की संख्या – 240

  • शैक्षणिक योग्यता– सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा व 2 साल का अनुभव।
  • उम्र- 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्लर्क के खाली पदों की संख्या – 226

  • शैक्षणिक योग्यता- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास हो ।
  • उम्र- 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

अमीन के खाली पदों की संख्या – 1944

  • शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य।
  • उम्र- 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके साथ ही बता दे कि उपरोक्त पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से कम और 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही इन पदों के लिए बिहार के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान दिया गया है।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

  • https://dlrs.bihar.gov.in/Default इस आधिकारिक वेबसाइड पर आप उपरोक्त पदों की बहाली से जुड़ी जानकारी के नोटिफिकेशन ले सकते हैं।

मालूम हो कि इन पदों के लिए मेरिट लिस्ट एकेडमिक प्रदर्शन के आधार पर बनाई जायेगी। इसमें पद के आधार पर 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि ये सभी भर्तियां संविदा यानी कॉन्ट्रेक्ट बेस की है।

Kavita Tiwari