बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बड़ी घोषणा की है। वैसे उम्मीदवार जो डीएलएड में रजिस्ट्रेशन (Bihar DElEd Registration) कराने से छूट गए थे, उन्हें एक और मौका दिया गया है। आज यानी 2 मई से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीदवारों के लिए डीएलएड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 मई से फिर से खुलेगी। उम्मीदवार 6 मई तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
कैंडिडेट्स द्वारा भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर बोर्ड द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड रिलीज किया जाएगा। उम्मीदवार को इस चीज की सलाह दी जाती है कि वह आवेदन भरने से पूर्व तमाम चीजों को एक बार अच्छी तरह से देख लें। सुधार विंडो कैंडिडेट्स के लिए 2 से 6 मई तक खुला रहेगा। इसके बाद सुधार करने का कोई विकल्प उम्मीदवारों के पास नहीं रहेगा।
बताते चलें कि इन दिनों बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित कर रहा है। पूरी तत्परता दिखाते हुए 16 मार्च को बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी की थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सफलता का मार्जिंग बढ़ा है। इस साल सफल होने वाले छात्र-छात्राओं का अनुपात 80.15 फीसद है। वही बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजे 31 मार्च को घोषित किए थे। इस साल 79.88 छात्र-छात्राओं को सफलता हाथ लगी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024