बिहार (Bihar) के दरभंगा के जयनगर-दरभंगा एनएच (Darbhanga Airport Highway) से यात्रियों के सीधे टर्मिनल तक पहुंचने का पथ अब और भी आसान होने वाला है। दरअसल इस पथ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही ये पूरा हो जाएगा, जिसके बाद यात्री दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल (Darbhanga Airport Terminal) तक बगैर परेशानी के सुगम रास्ता अपनाते हुए आसानी से पहुंच सकेंगे। सड़क एवं एयरपोर्ट परिसर के बीच स्थित कमला मरने नदी पर कल्वर्ट बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। बता दे कल्वर्ट का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा, जिसके बाद पथ को सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल से जोड़ दिया जाएगा।
यात्रियों के लिए सफर होगा अब और भी आसान
बता दे जयनगर दरभंगा एयरपोर्ट के पहुंच पथ का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी से निजात मिलेगी। साथ ही बुजुर्ग यात्री भी टर्मिनल तक बड़ी आसानी से इस पथ के जरिए पहुंच सकेंगे। इस रास्ते पर शेड भी बनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जाहिर है कि इस निर्माण कार्य के पूरा होने के साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट का नजारा न सिर्फ खूबसूरत होगा, बल्कि साथ ही सहूलियत से भरा भी होगा। फिलहाल यात्रियों को एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से होकर टर्मिनल तक जाना पड़ता है, जिसमें उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचने के लिए यात्रियों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में मौसम खराब होने पर इतनी लंबी दूरी का सफर पैदल तय करना यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी करता है। खासकर तेज धूप और बारिश के समय एनएच टर्मिनल से भवन तक पहुंचने में यात्रियों को खासा परेशानी होती है।
दरभंगा के डीएम राजीव रोशन ने पहुंच पथ निर्माण कार्य को लेकर साझा जानकारी में बताया कि 15 अप्रैल तक उसका काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए है। एयरपोर्ट अप्रोच रोड बन जाने से यात्रियों को टर्मिनल भवन तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी एवं साथ ही यात्री अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कर भी टर्मिनल से बेहद आसानी के साथ सफर तय कर सकते हैं।