बिहार की ये टीचर नाच-गाकर बच्चों को सिखाती है पाठ, IAS ने Video शेयर कर कह दी इतनी बड़ी बात

Bihar Dancing Teacher Khushboo: सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल फिलहाल बिहार की एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस वीडियो में यह टीचर अपनी क्लास के बच्चों को नाचती गाती हुई पढ़ाती नजर आ रही है।

IAS दीपक कुमार ने शेयर किया टीचर का Video

इस डांसिंग टीचर का यह वीडियो एक आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने साझा किया है। इस दौरान उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए टीचर के बारे में कुछ ऐसा लिखा है, जिसकी वजह से यह टीचर आज चौतरफा सुर्खियां बटोर रही है। आईएएस दीपक कुमार सिंह ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि- सिर्फ यह महत्वपूर्ण नहीं कि आप क्या पढ़ाते हैं, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण होता है कि आप कैसे पढ़ाते हैं और आपके छात्रों को यह कितना समझ में आता है। इसका एक नमूना यहां देख लीजिए…।

उन्होंने आगे लिखा- बिहार के बांका में अपने छात्रों को पढ़ा रही यह महिला टीचर किस अंदाज से पढ़ा रही है और छात्रों के चेहरे पर नजर आ रही मुस्कान टीचर के काम की कहानी बयां कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में टीचर खुशबू कुमारी का नाम भी बताया और साथ ही यह भी बताया कि यह बांका की रहने वाली है। यह वीडियो 2 मिनट से ज्यादा का है। इस वीडियो में खुशबू कुमारी प्राथमिक स्कूल के बच्चों को बेहद दिलचस्प अंदाज में पाठ पढ़ाती नजर आ रही है।

Bihar Dancing Teacher Khushboo

वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि टीचर खुशबू नाचते हुए बच्चों को पढ़ा रही हैं। वह एक जगह पर क्लास के छात्रों से घिरी हुई भी दिखाई दे रही है, तो वहीं दूसरी जगह पर स्कूल के प्ले ग्राउंड में वह बच्चों के साथ भी खेल रही है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग अंदाज में अपना रुख बयां करते नजर आ रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।