Bihar DA Hike: बिहार की नीतीश सरकार ने दीपावली और छठ से पहले राज्य कर्मियों और पेंशन धारकों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। बिहार सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पूरी जानकारी के मुताबिक नीतीश सरकार दीपावली के पहले राज्य कर्मियों को 4% डीए बढ़ाकर बड़ा तोहफा देने में लगी है।
बढ़कर 46% हो जाएगा फीसदी महंगाई भत्ता(Bihar DA Hike)
इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सरकार के इस प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है। फिलहाल राज्य में सरकारी कर्मियों और पेंशन धारकों को अभी 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। जिसके चार फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह 46% हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार: नवादा की 4 फीट की श्वेता BPSC पास कर बनी अफसर, कभी हाइट पर समाज मारता था ताना
इस बढ़ोतरी का लाभ राज्य के 11 लाख सरकारी कर्मियों के साथ-साथ पेंशन धारकों को भी मिलेगा। बिहार में अभी 4.5 लाख से अधिक राज्य कर्मी कार्यरत है जबकि 6 लाख पेंशन धारक है। इन सभी को फिलहाल अभी 7में वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है। अब इन सभी राज्य के सरकारी कर्मियों के वेतन मे नीतीश सरकार दिवाली और छठ से पहले 4 फीसदी डीए बढ़ाने का मन बना लिया है।
इससे पढे अप्रैल महीने मे बढ़ा था महंगाई भत्ता
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारी के लिए चार फीसदी महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गई थी। अब इसी के तर्ज पर बिहार सरकार भी राज्य कर्मियों को दिवाली से पहले 4% का महंगाई भत्ता बढ़ाकर बड़ा तोहफा देने का मन बना लिया है। इससे पहले अप्रैल 2023 अप्रैल महीने में राज्य कर्मियों और पेंशन धारकों को चार फीसदी महंगाई भत्ता सरकार में बढ़ाया था। जिसे के बाद महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो गया था।