पुराने दोस्तों से मिले CM नीतीश, बिहार के विकास के लिए खुद को बताया प्रतिबद्ध, कहीं दिल छू लेने वाली बातें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने कहा है कि गत 16 वर्षों से हम बिहार की सेवा में जुटे हुए हैं। काफी सारा काम बिहार (Bihar) में हुआ है। हरा स्थल पर जाकर हम खुद सब कुछ देखते रहते हैं। जहां खामियां नजर आती है, उसमें सुधार किया जाता है। यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। बता दें कि मंगलवार को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपने राजगीर विधानसभा क्षेत्र (Nitish Kumar Visit Rajgir) के अलग-अलग जगहों का भ्रमण कर रहे थे और अपने पुराने साथियों से मिलकर कुशल क्षेम जाना।

CM Nitish Kumar Meet Old Friends

नीतीश कुमार का रियूनियन

इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि मुझे आप लोगों का समर्थन और सहयोग सदैव मिलता रहा है, उसे हम कदापि नहीं भूलेंगे। आपको हम यहां भरोसा दिलाते हैं कि हम से जो भी संभव होगा, हम उसे करते रहेंगे। बिहार आज विकास का नया आयाम लिख रहा है, इसे और आगे बढ़ाना हमारी योजना है। हम आपके सलाह पर काम करेंगे। इस दौरान सीएम ने लोगों से अनुरोध किया कि समाज में आप लोग अच्छा माहौल बनाकर रखें।

CM Nitish Kumar Meet Old Friends

whatsapp channel

google news

 

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हमने यहां पर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भी शुरू कराया है। मेरी चाहत थी कि इस बार हम सभी स्थलों पर पुनः जाएंगे। आपके बीच इसी सिलसिले में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।

CM Nitish Kumar

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सिलाव प्रखंड के नानंद एवं मेन रोड हाई स्कूल सिलाव, गिरियक प्रखंड के पावापुरी गिरियक और राजगीर प्रखंड के बेलदार बिगहा में अपने पुराने दोस्तों के साथ मुलाकात की। इस दौरान सभी लोगों ने गर्मजोशी के साथ प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। पावापुरी के जलमंदिर में सीएम नीतीश कुमार ने पूजा-अर्चना कर बिहार के सुख, शांति और समृद्धि रहने की कामना की।

Share on