बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में अचानक एक युवक ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो (CM nitish Kumar Attack Video) में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक करीब 50 कदम पैदल चलकर सुरक्षा के घेरे को भेदता हुआ सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीब पहुंच गया और हाथ चला दिया। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने तत्काल उस आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
सीएम नीतीश कुमार पर हमला
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह पहले भी कई बार अजीबो-गरीब तरह की हरकत कर चुका है। खबरों की माने तो एक बार वह खुद अपने घर की छत से कूद गया था। जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि युवक मोहम्मद पुर गांव का रहने वाला है और इसका नाम शंकर वर्मा उर्फ छोटू है। फिलहाल सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं सूत्रों की मानें तो यह सीएम नीतीश कुमार से नाराज बताया जा रहा है।
जांच पड़ताल के मुताबिक शंकर उर्फ छोटू के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। शंकर की दो बार शादी हो चुकी है, लेकिन कोई भी शादी सफल नहीं रही। आरोपी शंकर की भाभी ने बताया कि ससुराल में फांसी लगाने का भी प्रयास कर चुका है। उसके बाद से उसकी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक नहीं है। दोनों पत्नी और बच्चे उनके साथ में ही रहते हैं। आरोपी शंकर का बीते तीन-चार सालों से मानसिक इलाज भी चल रहा है।
सीएम की सुरक्षा में चुक का मुद्दा गरमाया
आरोपी युवक शंकर द्वारा की गई इस हरकत से इस बात का खुलासा भी हुआ है, कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक रही। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सभी सुरक्षा के बावजूद शख्स के सीएम के इतना करीब पहुंचने के मुद्दे पर जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।