मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, कौन हैं ये शख्स और क्यों है बिहार के मुख्यमंत्री से नाराज?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में अचानक एक युवक ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो (CM nitish Kumar Attack Video) में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक करीब 50 कदम पैदल चलकर सुरक्षा के घेरे को भेदता हुआ सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीब पहुंच गया और हाथ चला दिया। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने तत्काल उस आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

CM Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार पर हमला

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह पहले भी कई बार अजीबो-गरीब तरह की हरकत कर चुका है। खबरों की माने तो एक बार वह खुद अपने घर की छत से कूद गया था। जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि युवक मोहम्मद पुर गांव का रहने वाला है और इसका नाम शंकर वर्मा उर्फ छोटू है। फिलहाल सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं सूत्रों की मानें तो यह सीएम नीतीश कुमार से नाराज बताया जा रहा है।

CM Nitish Kumar

जांच पड़ताल के मुताबिक शंकर उर्फ छोटू के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। शंकर की दो बार शादी हो चुकी है, लेकिन कोई भी शादी सफल नहीं रही। आरोपी शंकर की भाभी ने बताया कि ससुराल में फांसी लगाने का भी प्रयास कर चुका है। उसके बाद से उसकी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक नहीं है। दोनों पत्नी और बच्चे उनके साथ में ही रहते हैं। आरोपी शंकर का बीते तीन-चार सालों से मानसिक इलाज भी चल रहा है।

CM Nitish Kumar

सीएम की सुरक्षा में चुक का मुद्दा गरमाया

आरोपी युवक शंकर द्वारा की गई इस हरकत से इस बात का खुलासा भी हुआ है, कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक रही। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सभी सुरक्षा के बावजूद शख्स के सीएम के इतना करीब पहुंचने के मुद्दे पर जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।

Kavita Tiwari