जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूंछ में हुए विस्फोट (Jammu Kashmir Blast) में बिहार के एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनाइट ब्लास्ट की घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है इस ब्लास्ट में एलओसी पर ड्यूटी में तैनात सेना के कैप्टन और जेसीओ (JCO) सहित चार अन्य लोग शहीद हो गए। शहीद कैप्टन आनंद (Captain Anand Shaheed) बिहार के भागलपुर जिले के चंपानगर के रहने वाले थे।
बिहार के कैप्टन आनंद हुए शहीद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सैनिक नियंत्रण रेखा पर ड्यूटी कर रहे सैनिक अचानक से हुए ग्रेनाइट विस्फोट की चपेट में आ गए। इस विस्फोट में वहां मौजूद कई जवानों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान एक अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया।
इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर के पीआरओ डिफेंस (PRO Defense) ने साझा की है। घटना में कुल 4 और जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। शहीद होने वाले सैन्य कर्मियों की पहचान कैप्टन आनंद और नायक सूबेदार भगवान सिंह (JCO Bagwan Singh Shaheed) के रूप में की गई है। वहीं इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court of Inquiry) के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024