Bihar: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाया गया MLA/MLC का फंड, जानें अब मिलेगी कितनी राशि

Bihar cabinet decision today: बिहार में नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक विधायकों और एमएलसी के फंड को अब बढ़ा दिया गया है। नीतीश सरकार ने एमएलए और एमएलसी की  फंड राशि बढ़ाते हुए तीन करोड़ के बजाय चार करोड़ रुपये कर दिया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुए बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में 12 एजेंटों पर मुहर लगाई गई है।

नीतीश कुमार ने एमएलसी-एमएलए के फ़ंड को बढ़ाया है। सीएम क्षेत्र विकास योजना के गाइडलाइन में भी संसोधन करते हुए 2023-24 के लिए अतिरिक्त राशि बढ़ा दी है।इसके लिए सरकार ने 318 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति प्रदान की है। वही दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के लिए ₹3115 करोड़ खर्च करने का फैसला लिया गया है। दरभंगा में केंद्र के द्वारा एम्स की स्वीकृति नहीं देने जाने दिए जाने के बाद बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

फिलहाल DMCH में 569 करोड़ की लागत से 400 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन है। वही अब 2100 बेड वाले उपकरण समेत अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा। इस पर कुल लागत 2546.41करोड़ रुपए आकलन किया गया है। वहीं दक्षिण और   उत्तर बिहार के कुल 61.05 किलोमीटर लंबाई का सड़क चौड़ीकरण के लिए 234 करोड़ 30 लाख रूपए के ही मंजूरी मिली है।

इसके इसके अलावा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का नाम विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग करने का भी फैसला लिया गया है। 2 जिलों के 3 लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी निर्माण के लिए 149 करोड़ 21 लाख 13623 रुपए मंजूर किए गए हैं। इन सभी फैसलों की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने दी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on