देश में महंगाई (Inflation in Country) अपने चरम सीमा पर है। रिकॉर्ड तोड़ महंगाई से सबसे ज्यादा दिक्कत आम जनता को हो रही है। डीजल-पेट्रोल (Diesel Petrol Price Today), एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylander) व खाने-पीने के सामान की कीमतों में हर दिन भारी उछाल आ रहा है। ऐसे में अब तो मकान बनाना भी महंगा (Building a House Costly In Bihar) हो गया है। पिछले 5 महीने से यह कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सरिया की कीमत में जबरदस्त उछाल हो रहा है। निर्माण सामग्री महंगे होने के वजह से अब घर बनाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है।
कच्चे माल की कीमतों में तकरीबन 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने के वजह से घर बनाने वाले निर्माण संबंधी की कीमतें निरंतर बढ़ी हैं। वर्तमान में इन सामग्रियों के कीमतों का आकलन किया जाए, तो पिछले चार महीने के तुलना में अब घर बनाना लगभग 50 प्रतिशत तक महंगा हो गया है। सीमेंट बनाने वाली बड़ी कंपनियों ने एक सप्ताह में एक सीमेंट की बोरी पर 25 से 30 रुपए की बढ़ोतरी की है। 330 से 340 रुपए में बिकने वाला एक बोरी सीमेंट 365-375 रुपए में मिल रहा है।
निर्माण में आने वाली सबसे मुख्य चीजें सरिया की कीमत में जबरदस्त उछाल हुआ है। दो महीने पहले 50 से 52 रुपए किलो की दर से बिकने वाला सरिया अब 80 से 85 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। ब्रांडेड कंपनियों की सरिया का कीमत बाजार में एक लाख रुपए टन के आसपास है। पिछले दो महीने में सरिया की कीमत में तकरीबन 50 प्रतिशत से ज्यादा का बढ़ोतरी देखा गया है। बीते एक सप्ताह में इसकी कीमत में एक किलो में 5 रुपए की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है।