सोमवार को बिहार 2021 22 का बजट पेश कर दिया गया । डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने इस बजट को विधानमंडल में पेश किया। बजट की कुल राशि ₹218300 करोड़ थी । बजट के अलावा पिछले कुछ समय में सरकार द्वारा किए गए खर्च का ब्यौरा भी विधानमंडल में दिया गया । सरकार ने इस बजट में रोजगार विकसित करने , किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा राज्य में विकास की गति तेज करने का भरोसा दिलाया है।
साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के दूसरे चरण के लिए भी 4671 करोड़ राशि का ऐलान भी किया गया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बजट को लेकर कहा कि यह बजट सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है । 2005 से लेकर अब तक राज्य का विकास दर double-digit में रहा है और आगे भी और प्रगति करेगा ।
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन तथा रोजगार के विस्तार के लिए बजट में प्रावधान होने की बात कही, साथ ही राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल महाविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की । उन्होंने हिंदी में तकनीकी शिक्षा को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए भी सरकार के वादे वह पूरे करने का भरोसा दिलाया ।
आइए आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताते हैं जो किस 2021 22 बजट में ध्यान आकर्षित करते हैं।
- 1} वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार को इस साल दो लाख 18 हजार 502 करोड़ की अनुमानित आय की प्राप्ति होगी।
- 2} 2020 से 2025 तक सरकार बिहार में 20 लाख सरकारी तथा गैर सरकारी रोजगार का सृजन करेगी इसके लिए वित्त वर्ष 2021 22 में 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी । हर प्रमंडल में टूल रूम तथा ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी जो कि आईआईटी तथा पॉलिटेक्निक पास छात्र और छात्राओं को ट्रेन करेगी।
- 3} सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण दिया जाएगा साथ ही 12वीं पास महिलाओं को 25000 तथा ग्रेजुएट महिलाओं को 50000 की राशि प्रदान की जाएगी ।
- 4} राज्य के सभी सरकारी आईटीआई तथा पॉलिटेक्निक संस्थानों में centre of excellence की स्थापना की जाएगी । मार्गदर्शन तथा अन्य ट्रेनिंग के लिए हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा।
- 5} वित्त मंत्री ने कहा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने पर ध्यान दे रही है । ऐसे में हर खेत तक पानी पहुंचे हम सुनिश्चित कर रहे हैं और इसके लिए हम ने बजट में 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है ।
- 7} गांव की गलियों को भी अब सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन किया जाएगा इसके लिए बजट में 150 करोड़ का प्रावधान किया गया है ।
- 8} पशुओं के लिए डोर स्टेप चिकित्सा की व्यवस्था की गई है जो कि कॉल सेंटर के द्वारा संचालित होंगी । इसके लिए एक मोबाइल ऐप बनेगा जिसके द्वारा इसका संचालन किया जाएगा।
- 9} बिहार के सभी शहरों में जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए व्यवस्था की जाएगी इसके लिए बजट में 450 करोड़ रुपए का व्यवस्था किया गया है ।
- 10}बुजुर्गों के लिए आश्रम स्थल बनाने का भी ऐलान किया गया है जिसके लिए 90 करोड़ की राशि की स्वीकृति की जाएगी।
- 11} गांव की संपर्क सड़क योजना के लिए ₹250 करोड़ की स्वीकृति की गई है वही शहरों में बाईपास के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे ।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024