बिहार के सौरभ कुमार रातों-रात बनें करोड़पति, ड्रीम-11 पर टीम बनाकर इस तरह चमकाई किस्मत

बिहार के आरा में रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के जरिए 1 करोड़ पर रुपए की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। आलम यह है कि आज आरा के सौरभ कुमार को लोग पूरे राज्य में गेम चेंजर के नाम से बुला रहे हैं। सौरभ कुमार (Saurav Kumar) आरा जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के रहने वाले वेंकटेश्वर सिंह के बेटे हैं। उन्होंने पिछले साल भी Dream11 पर टीम बनाकर जीतने की कोशिश की थी, लेकिन बीते साल उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी। वहीं इस बार मंगलवार की रात को उन्होंने टीम 11 टीम बनाकर ना सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि साथ ही 1 करोड़ रुपए (Saurav Kumar Won 1 Crore On Dream 11) की कमाई भी की।

1 करोड़ रुपये जीतकर छा गए सौरभ कुमार

सौरभ कुमार की इस जीत के चलते आज उनका नाम खबरों के गलियारों में भी छाया हुआ है। बता दे कि मंगलवार को पूरे देश में करीब 65 लाख से ज्यादा खिलाड़ी dream11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत को आजमा रहे थे। इस दौरान सौरभ कुमार ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर 11 खिलाड़ियों की टीम बनाई थी।

सौरभ ने माता-पिता को दिया जीत का श्रेय

इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे, जिन्होंने 30 गेंद पर 71 रन बनाते हुए एक धुआंधार पारी खेली। हार्दिक पांड्या की पारी का फायदा भारतीय टीम को तो मिला ही, लेकिन इसके साथ ही मुझे इसका जबरदस्त फायदा मिला। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है कि मैं इस मुकाम को हासिल कर पाया।

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

सौरभ कुमार ने बताया कल देर रात ही dream11 का वॉलेट अकाउंट चेक किया, तो खाते में 70 लाख रुपये जमा हो गए थे। एक करोड़ की इनाम राशि से 30 लाख रुपए का टैक्स कट गया था। यह जानकारी मिलते ही परिवार में खुशी की लहर है। 10000000 रुपए का पुरस्कार जीतने पर वह और उनका पूरा परिवार बहुत खुश है।

whatsapp channel

google news

 

कौन है सौरभ कुमार (Who is Dream11 Winner Saurav Kumar)

बता दे सौरभ कुमार बीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट है। सौरव अपने गांव में ही ट्यूशन पढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शुरू से ही क्रिकेट खेलने और देखने का बेहद शौक है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर के बेटे है। उनका बड़ा भाई सागर भोजपुरी गायक है और छोटा भाई संगम पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा- मैं बीते काफी लंबे समय से dream11 पर अपना भाग्य आजमा रहा था, हालांकि उन्हें माता-पिता के आशीर्वाद से अब जाकर कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा- वह इन जीते हुए पैसों को अपने आने वाले भविष्य के लिए संभाल कर रखेंगे।

Share on