Bihar Board Second 12th Topper Bhoomi Kumari : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जारी रिजल्ट के मुताबिक इस बार 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दे कि टॉप 30 में 21 लड़कियों के नाम शामिल है। ऐसे में हम जिस टॉपर की बात कर रहे हैं उनका नाम भूमि कुमारी है, जिन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरा स्थान हासिल किया है। भूमि कुमारी के पिता ऑटो चलाते हैं। भूमि के कॉमर्स स्ट्रीम से दूसरी रैंक हासिल करने पर उनके गांव सुरसंड सहित पूरे सीतामढ़ी में खुशी का माहौल है और हर कोई भूमि और उनके परिवार को बधाइयां देने पहुंच रहा है।
भूमि कुमारी ने हासिल किए कितने अंक
भूमि कुमारी के पिता का नाम मनोज साह है और माता का नाम सरिता देवी है। भूमि के पिता ऑटो चलाने का काम करते हैं ।भूमि ने कॉमर्स स्ट्रीम में 474 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
ऑटो चलाते हैं टॉपर भूमि कुमारी के पिता
भूमि कुमारी ने अपनी कामयाबी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए काफी कुछ बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सुरसंड से ही की है। उनके पिता ऑटो चलाते हैं और परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके दो छोटे भाई अनिकेत कुमार और अविनाश कुमार की है, जो अभी पढ़ रहे हैं। पिता के ऑटो की कमाई से ही घर का गुजर-बसर चलता है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसे में वह कड़ी मेहनत कर कामयाबी का मुकाम हासिल करना चाहती है।
सीए बनना चाहती है भूमि कुमारी
भूमि की इस कामयाबी पर उनका परिवार भी बेहद खुश है। भूमि का कहना है कि मैं आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। इसकी पढ़ाई उन्होंने अभी से स्टार्ट कर दी है। वहीं भूमि की इस कामयाबी से उनके पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल है। सभी उनके घर बधाइयां देने पहुंच रहे हैं।