बेटी को पढ़ाने पिता ने लोन पर लेकर चलाया ऑटो, बेटी बिहार बोर्ड 12th टॉपर बन बढ़ाया मान

Bihar Board Second 12th Topper Bhoomi Kumari : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जारी रिजल्ट के मुताबिक इस बार 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दे कि टॉप 30 में 21 लड़कियों के नाम शामिल है। ऐसे में हम जिस टॉपर की बात कर रहे हैं उनका नाम भूमि कुमारी है, जिन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरा स्थान हासिल किया है। भूमि कुमारी के पिता ऑटो चलाते हैं। भूमि के कॉमर्स स्ट्रीम से दूसरी रैंक हासिल करने पर उनके गांव सुरसंड सहित पूरे सीतामढ़ी में खुशी का माहौल है और हर कोई भूमि और उनके परिवार को बधाइयां देने पहुंच रहा है।Bihar Board Second 12th Topper Bhoomi Kumari

भूमि कुमारी ने हासिल किए कितने अंक

भूमि कुमारी के पिता का नाम मनोज साह है और माता का नाम सरिता देवी है। भूमि के पिता ऑटो चलाने का काम करते हैं ।भूमि ने कॉमर्स स्ट्रीम में 474 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

Bihar Topper Bhoomi Kumari

ऑटो चलाते हैं टॉपर भूमि कुमारी के पिता

भूमि कुमारी ने अपनी कामयाबी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए काफी कुछ बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सुरसंड से ही की है। उनके पिता ऑटो चलाते हैं और परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके दो छोटे भाई अनिकेत कुमार और अविनाश कुमार की है, जो अभी पढ़ रहे हैं। पिता के ऑटो की कमाई से ही घर का गुजर-बसर चलता है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसे में वह कड़ी मेहनत कर कामयाबी का मुकाम हासिल करना चाहती है।

Bihar Topper Bhoomi Kumari

सीए बनना चाहती है भूमि कुमारी

भूमि की इस कामयाबी पर उनका परिवार भी बेहद खुश है। भूमि का कहना है कि मैं आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। इसकी पढ़ाई उन्होंने अभी से स्टार्ट कर दी है। वहीं भूमि की इस कामयाबी से उनके पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल है। सभी उनके घर बधाइयां देने पहुंच रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।