बिहार में इंटर बोर्ड की परीक्षा कल से शुरु, घर से निकलने से पहले जाने लें हॉल के सारे नियम

Bihar Inter Exam: बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली इंटर वार्षिक परीक्षा कल यानी 1 फरवरी, बुधवार से शुरू होने वाली है। इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 1,464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल इंटर परीक्षा में 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थी बैठेंगे। बता दें इसमें 6,81,795 छात्र और 636432 छात्राएं शामिल है। बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। सरकार की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के नियमों के मद्देनजर पहले से सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा संबंधित सारी सुविधाओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से 31 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक कंट्रोल रूम को भी खोला गया है, जो इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षा केंद्र पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।

क्या है इंटर परीक्षा का समय और तारीख

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इंटर परीक्षा में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इंटर परीक्षार्थियों की पहचान के लिए यूनिक आईडी बनाई गई है जिससे कि फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान की जा सके। यह पूरी जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से साझा की गई हैय़ बात परीक्षा की करें तो बता दे कि पहले दिन की प्रथम परीक्षा पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा ली जाएगी। मालूम हो कि पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से 5:00 तक होगी। इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि परीक्षार्थी का अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचना बेहद जरूरी है।

Bihar Inter Exam

क्या होंगे बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम के नियम

  • बिहार बोर्ड की ओर से इंटर परीक्षा के लिए कई नियम भी लागू किए गए हैं, जिसके मुताबिक परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।
  • परीक्षार्थी के हाथ में मोबाइल फोन, केलकुलेटर, ईयर फोन, ब्लूटूथ ऐसा कुछ भी सामान नहीं होना चाहिए।
  • परीक्षा खत्म होने के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी।
  • परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र और बॉल पेन ही अंदर ले जा सकते हैं।
  • प्रवेश पत्र के खो जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा देने की इजाजत नहीं होगी।
  • परीक्षार्थी जूते और जुराब के साथ परीक्षा नहीं दे सकते है।
  • परीक्षा के हर केंद्र पर हर एक कक्षा के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
  • परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू होगी।
  • हर परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की जाएगी और साथ ही परीक्षार्थियों की 3-3 बार जांच होगी।

परीक्षा के दौरान इमरजेंसी के लिए कंट्रोल रूम फोन नंबर जारी

मालूम हो कि इंटर परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। ऐसे में ये सभी कंट्रोल रूम 31 से 11 फरवरी के शाम 6 बजे तक पूरी रह से एक्टिव मोड में रहेंगे। बता दे इंटर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को अगर कोई दिक्कत होती है, तो वह तुरंत 9470001389, 0612-2219810, 0612-2226916, 2219234, डायल-100, 7903552332 , 9934570063 या 0612-2232257, 2232227, 8709491471 और फैक्स संख्या-0612-2222575 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Kavita Tiwari