Bihar Board Matric and Inter exam date: बिहार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बिहार विद्यालय परिषद समिति (Bihar School Education Committee) जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने वाली है। इन तारीखों की घोषणा बिहार बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर की जाएगी, जिसे आप बिहार विश्वविद्यालय परिषद समिति की सोशल मीडिया वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
कब होंगी बिहार में 10वीं और 12वीं की परीक्षा?
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परिषद समिति (BSEB) हर साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित कराती है। तारीखों का आधिकारिक ऐलान आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर ही किया जाता है। वहीं इस साल के बदलाव को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि तारीखों के आधार तारीख ऐलान के बाद बिहार विद्यालय परिषद समिति अपने पुराने ट्रेंड को भी फॉलो करती है या कुछ नए बदलाव करती है।
2022 में 10वीं की परीक्षा में बैठे थे 17 लाख बच्चें
बता दे साल 2022 में हुए बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में कुल 17 लाख विद्यार्थी बैठे थे। दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी, जिन की आंसर-की 8 मार्च को जारी की गई थी। इस दौरान छात्रों को अपनी जिज्ञासा और किसी भी विषय को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 11 मार्च तक का समय दिया गया था।
2022 में 12वीं में बैठे 13.5 लाख विद्यार्थी
वही बात 12वीं बोर्ड की परीक्षा की करें तो बता दें कि बीते साल इसमें 13.5 लाख विद्यार्थी बैठे थे। लिखित परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी के बीच हुई थी, जिसके प्रैक्टिकल 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच ले गए थे। वहीं अब जल्द ही बिहार बोर्ड की ओर से साल 2023 में होने वाली दसवीं की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024