बिहार बोर्ड में आयुषी नंदन बनी टॉपर तो हिमांशु बनें सेकेंड टॉपर, खुद बताया टॉप करने की सीक्रेट

Bihar Board Topper Himanshu Kumar: बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में बात टॉपर्स की करें तो बता दें कि साइंस टीम में खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन ने टॉप किया है। आयुषी ने 94.8% अंक के साथ बाजी मारी है। तो वही साइंस टीम में सेकंड टॉपर हिमांशु कुमार रहे है, जिन्होंने 94.4 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। बता दे हिमांशु कुमार आरपीएस कॉलेज हरनौत के स्टूडेंट है। हिमांशु ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान 12वीं की परीक्षा में टॉप करने के अपने सीक्रेट का खुलासा किया है और बताया है कि कैसे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

हिमांशु बने साइंस स्ट्रीम के सेकंड टॉपर

12वीं साइंस के परीक्षा में हिमांशु कुमार ने टॉप किया है। टॉप करने के बाद अब हिमांशु अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी करेंगे। हिमांशु का कहना है कि हमें अपनी पढ़ाई के लिए पहले से प्लानिंग करनी चाहिए, तभी हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। हिमांशु ने कहा हमें आज कितनी पढ़ाई करनी है यह सोचकर पढ़ाई करनी नहीं बैठना चाहिए। हर सब्जेक्ट पर फोकस करना चाहिए, ताकि रिजल्ट ऑल ओवर अच्छा आए।

हिमांशु ने इस दौरान ये भी कहा कि- मेरा मैथ फेवरेट सब्जेक्ट है। साथ ही मेरे मैथ के टीचर भी मेरी काफी मदद करते हैं। वे कहते हैं कि हम गणित में जितना अभ्यास करते हैं, वह हमारे लिए उतना ही अच्छा रहता है और हमारे नतीजे भी अच्छे आते हैं। हमें अपनी तरफ से बेस्ट के लिए तैयारी करनी चाहिए। हम जितनी मेहनत करते हैं उसके हिसाब से ही हमारे नतीजे आते हैं। कभी भी घंटों का हिसाब लगाकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।

हिमांशु ने बताया टॉप करने का सीक्रेट 

कम समय में बेहतर नतीजे के लिए हिमांशु ने छात्रों को एक खास मंत्र भी दिया। हिमांशु ने कहा कि आप कोई भी चीज पढ़िए उसमें निरंतरता रखिए और उसके रिवीजन के लिए समय देना बहुत जरूरी है। इसलिए क्लास में जो भी पढ़ाई हो उसे घर जाकर रिवाइस जरूर करना चाहिए। जिन छात्रों को निराशा हाथ लगती है, मैं उनसे यही कहूंगा कि अगर अच्छे नतीजे चाहिए तो यह नहीं सोचना कि हम हार गए, जो होना था वह हो गया… अब आगे पढ़ाई को और बेहतर करें।

whatsapp channel

google news

 
Share on